कुख्‍यात गोलू सिंह पुलिस को देख हुआ फरार, चार साथी गिरफ्तार, एक अपराधी का शव बरामद

कुख्‍यात गोलू सिंह पुलिस को देख हुआ फरार, चार साथी गिरफ्तार, एक अपराधी का शव बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मृतक की पहचान दीपक कुमार पिता सुरेश प्रसाद साकिन लक्ष्मीपुर थाना नगर

पुलिस ने दो स्‍कार्पियों किया बरामद

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिले का कुख्यात अपराधकर्मी, गोलू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ 02 स्कार्पियो गाड़ी से टेढ़ी घाट से सिधवलिया की ओर जा रहा है, जो किसी बड़ी अपराधिक घटना   करने के लिए निकला है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एस.आई.टी. सहित पुलिस टीम सिधवल पहुँची। सिधवलिया मोड़ के पास प्रतापपुर की ओर से आ रहे दोनों स्कार्पियो में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए भाग रहे 04 व्यक्तियों को पकड़कर हिरासत में लिया गया तथा 02 व्यक्ति भाग निकले।  गिरफ्‌तार व्यक्तियों ने भागने वाले व्यक्ति का नाम गोलू सिंह, साकिन माधोपुर, थाना जी.बी. नगर जिला सिवान बताए।

स्कार्पियो की तलाशी लेने पर काले रंग की स्कार्पियो रजि०नं०-बी.आर. 29 ए. डब्लू-1420 के बीच वाले सीट पर एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया गया। इस गाड़ी के आगे प्रखण्ड प्रमुख, बड़हरिया लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ पाया गया। मृतक की पहचान दीपक कुमार पिता सुरेश प्रसाद साकिन लक्ष्मीपुर थाना नगर जिला सिवान के रूप में हुई है। दीपक कुमार भी अपराधकर्मी है जो कई कांडों में वांछित है तथा वर्तमान में फिरार चल रहा था।

गिरफ्‌तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता :- 1- सैफ अली खाँ उर्फ सलमान पिता कुतुबुद्वीन खाँ, साकिन तेतरिया थाना हुसैनगंज जिला सिवान। 2-राहुल कुमार यादव पिता सुदर्शन यादव साकिन छोटका मांझा थाना मैरवा जिला सिवान। 3-अमन कुमार यादव पिता संजय यादव साकिन तितरा थाना मैरवा जिला सिवान। 4-मिनहाज अहमद पिता मुस्ताक अहमद साकिन हबीबपुर थाना बड़हरिया जिला सिवान।

घटनास्थल से जब्त समान :- 1-काला रंग की स्कार्पियो रजि.नं.-बी.आर. 29 ए.डब्लू. 1420 जिसमें प्रखण्ड प्रमुख बड़हरिया का बोर्ड लगा हुआ। 2-उजला रंग की स्कार्पियो रजि.नं.-यू.पी. 58 एफ.-9798 आगे में स्टीकर लगा हुआ। हिरासत में लिए गए उपरोक्त चारो अपराधकर्मियों से घटना के संबंध में पुछताछ की जा रही है। आगे का जाँच/अनुसंधान किया जा रहा है।

यह भी पढे़

औरंगाबाद व अरवल ज़िले के टॉप 10 इनामी बदमाश बेंगलूरू से हुआ गिरफ्तार

नालंदा: गुनाहों की लंबी फेहरिस्त वाला जैलेंदर उर्फ रोहित पटना से गिरफ्तार

  भारतीय समाज सेवा संघ की बैठक सम्पन्न

कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया हिंदी पत्रकार एसोसिएशन यूपी के प्रदेश अध्यक्ष बने

यूपी की अब तक की खास खबरें

बिहार में अब जमाबंदी के लिए करना होगा ये काम,क्यों?

भगवानपुर हाट की खबरें :  सतर लीटर देशी शराब बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!