खगड़िया में कुख्यात हिमांशु यादव गिरफ्तार, दियारा इलाके में आतंक का था दूसरा नाम, 50 हजार था इनाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के खगड़िया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश हिमांशु यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. हिमांशु यादव पर 50 हजार का इनाम रखा गया था. बहरहाल हिमांशु यादव की गिरफ्तारी के बाद गोगरी दियारा इलाके में आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
खगड़िया में कुख्यात हिमांशु यादव गिरफ्तार : बताया जाता है कि एसटीएफ और गोगरी थाना पुलिस ने कई कांडो में वांछित 50 हजार के इनामी अपराधी हिमांशु यादव को शिशवा दियरा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी हिमांशु यादव के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली भी बरामद किया गया है.गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया हिमांशु : बताते चलें की हिमांशु यादव और उसका गिरोह खगड़िया जिले के गोगरी दियारा इलाके में आतंक का पर्याय बन गया था.
यही वजह थी उसकी तलाश लगातार की जा रही थी. इसी कड़ी में आज पुलिस कप्तान सागर कुमार को हिमांशु यादव के छिपे होने की खबर मिली. इसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस का टीम गठन कर हिमांशु यादव की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई.हिमांशु यादव पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कई कांड दर्ज हैं. पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत थी.
वहीं लगातार एसटीएफ की टीम भी हिमांशु यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिले में गुप्त अभियान चला रही थी. सागर कुमार, एसपी, खगड़िया लगातार हो रही अपराधियों पर कार्रवाई : बताते चलें कि बिहार पुलिस इन दिनों कुख्यात अपराधियों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई कर रही है. विभिन्न जिलों में पुलिस कुख्यातों को दबोचने में लगी है. ऐसे में हिमांशु यादव की गिरफ्तारी खगड़िया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़े
507 सहायक शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने दिया तोहफा, प्रधानाध्यपकों के पद पर किया प्रोन्नत
मधुबनी में CSP से 5 लाख 56 हजार की लूट, बदमाशों ने पिस्टल से मारकर संचालक को किया जख्मी
जमुई में अधिवक्ता को उसके पुराने क्लाइंट ने मारी गोली, निकाला गुस्सा
टॉप-10 की सूची में शामिल 25 हजार का ईनामी अपराधी भूषण यादव गिरफ्तार
मोतिहारी में मुथुट फायनांस और बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार