Breaking

नाव से शराब तस्करी करने वाला कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार

नाव से शराब तस्करी करने वाला कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के जादोपुर पुलिस को गुप्त सूचना दिनांक 17-08 -2023 को प्राप्त हुई की बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाले यो शराब कारोबाद नथुनी यादव सा0 सत्तेपुर थाना विशम्भरपुर एवं 2. रिशु राय उपसंकूल राय पे सुनेश्वर राय सा० बाईपट्टी थाना जादोपुर को गंडक नदी किनारे अहिरौली दान से शराब तस्करी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। अजय यादव चार शराब के कांड का वंचित एवं रिशु राय उर्फ सांडूल राय दो शराब के कांड तथा एक अन्य कांड के वांछित अभियुक्त है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अजय यादव पे नथुनी यादव सा0 सल्लेपुर थाना विशम्भरपुर 2. रिशु राय उर्फ सडूल राय पे० सुनेश्वर राय सा० मड़ईपट्टी माना जादोपुर
वांछित कांड (अजय यादव) –
1, जादोपुर थाना कांड सं0 39 / 20 दिनांक 30.03.20 द्वारा 30 (a) बि०म०नि० एवं उत्पाद अधिक 2018
2. जादोपुर थाना कांड सं0 136/ 20 दिनांक 31.08.20 धारा 30 ( 3 ) वि०म०नि० एवं उत्पाद अधिo 2018 3. जादोपुर थाना कांड सं0 195 / 21 दिनांक 11.12.21 धारा 30 (3) बि००नि० एवं उत्पाद अधि0 2018 4. जादोपुर थाना कांड सं0 162 / 23 दिनांक 05:07.23 धारा 30 (a) वि०म०नि० एवं उत्पाद अधिo 2016
वांछित कांड ( रिशु राय उर्फ संडूल राय) –

1. जादोपुर थाना कांड सं0 141/ 23 दिनांक 16.06:23 धारा 30(a) वि०म०नि० एवं उत्पाद अधिक 2018 2. जादोपुर थाना कांड सं0 147/ 23 दिनांक 21.06.23 धारा 30(a) बि०म०नि० एवं उत्पाद अधिo 2018
3. जादोपुर थाना कांड सं0 183 / 23 दिनांक 27.07:23 धारा 341/323/506 / 34 भा० द०वि०
छापामारी दल के सदस्य-
1. पु०अ०नि० सुनिल कुमार, थानाध्यक्ष जादोपुर थाना 2. पु०अ०नि० राकेश कुमार, जादोपुर थाना 3. स०अ०नि० प्रदीप कुमार, जादोपुर थाना 4. चौ० 1/4 बुलेट कुमार यादव, जादोपुर थाना5. गृह0 / 4386 रामजीत यादव, जादोपुर थाना 6. गृह0 / 3546 दयाशंकार सिंह, जादोपुर थाना

यह भी पढ़े

बिहार निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, CO को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

रघुनाथपुर : नशे की हालत में पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवक गए जेल

कलयुगी बेटे ने  पैसे नहीं देने पर धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट

ऐतिहासिक रूप से मनाया गया शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस,अद्भुत कीर्तिमान का स्थापना

सीवान के सादीपुर में नवविवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

डीडीसी ने किया श्री नंदन पुस्तकालय का निरीक्षण

भारत में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या उपाय करने चाहिए?

Leave a Reply

error: Content is protected !!