गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार CRPF के 2 जवानों की हत्या का था आरोपी, 12 सालों से चल रहा था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया के छकरबन्दा थाने की पुलिस ने CRPF के 2 जवानों की हत्या के आरोपी कुख्यात नक्सली हरि भुइयां को गिरफ्तार किया है। वह 12 वर्षों से फरार चल रहा था। साल 2012 में डुमरिया थाने क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में CRPF के 2 जवान शहीद हो गए थे। जबकि दो नक्सली मारे भी गए थे।इस मामले में 40 नामजद और 400 लोगों के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज किया गया था। खास बात यह कि नामजद उस 40 में से 2 की मौत हो चुकी है। 8 पकड़े जा चुके हैं और 29 नक्सली अब भी फरार हैं।
फरार नक्सलियों की तलाश में पुलिस व एसटीएफ जुटी है।इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि छकरबन्धा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि हरि मांझी केंदुआ टांड़ गांव के पास आया हुआ है। इस बात की सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी गई। हरि मांझी के आने की सूचना की जांच कराई गई तो मामला सत्य पाया गया।
इस पर एक विशेष टीम तैयार कर केंदुआ टांड़ के निकट पुलिस ने जाल बिछाया और नक्सली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। DSP ने बताया कि पकड़े नक्सली के आपराधिक इतिहास जिले और आसपास के थानों से खंगाला जा रहा है। क्या हुआ था 2012 तत्कालीन डुमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव के निकट विध्वंसक घटना को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में नक्सली के जुटने की सूचना थी।
सूचना के सत्यापन के लिए एसपी अभियान द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा भलुआहा पहाड़ और जंगल में एम्बुश लगाकर CRPF के जवानों के ऊपर फायरिंग की गई थी। यही नहीं विस्फोटक की मदद से पुलिस और सीआरपीएफ की गाड़ियों को उड़ा दिया गया था। उस दौरान नक्सली और सीआरपीएफ के बीच हुई फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो नक्सली भी मारे गए थे।
यह भी पढ़े
गजब है बिहार पुलिस! मरे हुए इंसान पर गबन की FIR में, कोर्ट ने पूछा- किस नियम के तहत किया
अररिया: मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अररिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर में रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई, वंशावली के लिए घूस नहीं देने पर रड से युवक को पीटा
पटना में धमकी देने पहुंचा अपराधी लोडेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
रघुनाथपुर प्रखंड के चार मजदूरों के मौत पर आश्रितों को मिला बिहार शताब्दी योजना का लाभ