बिहार में एक लाख का इनामी कुख्यात गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने इसके साथी को AK-47 के साथ पकड़ा था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सहरसा जिले के एक लाख के इनामी महिषी थाना क्षेत्र के धनौजा निवासी कुख्यात अपराधी साधु यादव को गांव के बगल रकथी से जिला आसूचना इकाई ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में जुटी है।
गौरतलब है कि कनारिया थाना और चिरैया थाना पुलिस ने इसके एक सहयोगी को बीते मई महीने की 12 तारीख को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधी साधु यादव पुलिस पर फायरिंग कर भागने में कामयाब हो गया था, जिसके बाद एसटीएफ भी इसके पीछे लगी थी।
सहरसा पुलिस ने पहली बार प्रतिबंधित हथियार में शामिल एके-47 बरामद की थी। जिला आसूचना इकाई, चिरैया थाना और कनारिया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते मई महीने में एक एके-47, एक देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और दो खोखे के साथ कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं, एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी साधु यादव पुलिस पर गोलीबारी कर भागने में सफल रहा था।गौरतलब है कि जिले का एक लाख का इनामी अपराधी महिषी थानाक्षेत्र के धनौजा निवासी सत्तो यादव के बेटे साधु यादव के खिलाफ कनारिया ओपी और चिड़ैया थाना की संयुक्त टीम ने छापामारी की थी।
छापामारी के दौरान इनामी अपराधी साधु यादव पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा था। लेकिन साधु यादव का सहयोगी कनारिया ओपी क्षेत्र के सुखासन निवासी सुभाष यादव पिता बिनो यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़े
खगड़िया पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई, राइफल के 220 कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुंशी जी अभी भी प्रासंगिक दिखते हैं तो ये हमारी व्यवस्था की असफलता का ही सूचक हो सकता है?