मुंगेर से लेकर नेपाल तक के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था कुख्यात पिंटू, सीतामढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेर से लेकर नेपाल तक के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था कुख्यात पिंटू, सीतामढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है. इसी क्रम में सीतामढ़ी पुलिस को भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात हथियार सप्लायर को बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने दी जानकारी: मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम ने यह गिरफ्तारी की है. सीतामढ़ी सहित कई जिलों में कुख्यात पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. मामले की जानकारी एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने दी है.

जिले में करता था हथियारों की सप्लाई:
मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने मंगलवार की देर शाम अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर रतनपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र पिंटू सिंह पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है. पिंटू लगातार मुंगेर से हथियार लाकर अपराधियों के बीच उसकी सप्लाई करता था. पिंटू का ससुराल मुंगेर जिले में है. पुलिस की दबीश के बाद पिंटू अपने ससुराल मुंगेर जिले में जाकर छिप गया था, जिसकी भनक पुलिस को मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुंगेर से पिंटू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

रामकृष्णा, एसडीपीओ सदर
नेपाल के अपराधियों को भी देता था हथियार: गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पिंटू सिंह पड़ोसी देश नेपाल के अपराधियों के बीच भी हथियारों की सप्लाई करता था. सीमावर्ती क्षेत्र में जाकर पिंटू नेपाल के अपराधियों को हथियार देता था. पिंटू का नेटवर्क नेपाल ही नहीं बल्कि नॉर्थ बिहार के कई अपराधियों के बीच थी.पूछताछ के बाद भेजा गया जेल:वहीं, पूछताछ के बाद पिंटू ने पुलिस के समक्ष अपनी अपराधी घटनाओं के साथ-साथ वह किस तरह के हथियार अब तक सप्लाई कर चुका है यह भी बता चुका है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल: पिंटू सिंह को सीतामढ़ी पुलिस ने मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया. पिंटू पर जिले में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है. पिंटू अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. वह अपने ससुराल मुंगेर जिले से हथियार लाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर अपराधियों के बीच हथियार सप्लाई करता था. पूछताछ के बाद पिंटू को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़े

बेतिया  ए०डी० जे०-IX ने एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

मीरगंज में  पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, 05 गिरफ्तार

युवाओं के लिए अपनी ताकत और सामर्थ्य प्रदर्शित करने का अवसर है सांसद खेलकूद प्रतियोगिताः सीएम योगी

रामलला मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या के विकास का मुख्यमंत्री लेंगे जायजा

सीतामढ़ी पुलिस ने नेपाल से आ रहे 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक किलो गांजा और हथियार बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!