कुख्यात राकेश सिंह 6 शागिर्दों के साथ गिरफ्तार, मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी पुलिस के लिए बना था सिरदर्द
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 6 शातिर अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान कुख्यात राकेश सिंह के साथ उनके 6 शागिर्दों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से हथियार के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.सीतामढ़ी में दबोचा गया कुख्यात राकेश सिंह :गिरफ्तारी की पुष्टि सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने की है. उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी राकेश सिंह पुलिस को देख भाग रहा था लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. कुख्यात राकेश सिंह के ऊपर सीतामढ़ी, शिवहर और मोतिहारी में दर्जनों आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मेजरगंज थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव में अपराध की घटना को अंजाम देने को लेकर येजना बना रहे हैं. कुख्यात राकेश सिंह के साथ उसके शागीर्द आम के बगीचे में योजना बना रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.”-
रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर कौन-कौन हुआ है गिरफ्तार ? :सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात राकेश सिंह, सुनील कुमार, मोनू सिंह, मोहम्मद नोमान नियाजी, विवेक कुमार और कन्हाई कुमार के रूप में की गई है. अपराधियों के पास से एक देसी रिवाल्वर, देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस के साथ चाकू और लोहे का रॉड बरामद किया गया. पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़े
10 हजार रुपये देकर ई-रिक्शा चालक की कराई हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
कर्पूरी चर्चा के सफल आयोजन को ले हुई जदयू की बैठक
जमुनहां में न्यू राज में स्थापित हैं नव दुर्गा
पट खुलते ही पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में उमड़ गयी श्रद्धालुओं की भीड़