अब 50 मिनट में होगा 250 KM का सफर, तैयार हुआ देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
इंडियन रेलवे के द्वारा आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार किया गया है। इस सिस्टम से कुछ ही पलों में एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा जा सकेगा।
इसी ट्रैक में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाने का टेस्ट किया जा चुका है।
अब जल्द ही 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल किया जाएगा। यदि यह सिस्टम सफल रहता है तो देश में रेलवे का पूरा नक्शा ही बदल जाएगा। केवल 50 मिनट में जयपुर से दिल्ली की दूरी तय हो जाएगी।
यह भी पढे़
सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, इस्राइल को युद्ध का एक और मोर्चा खुलने का डर
धनबाद में पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी
हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा
दारौंदा के दो मुखिया राष्ट्रपति द्वारा होंगी सम्मानित।
भापोल की हवा में मिथाइल आइसोसाइनेट जहर बहा था, क्यों?
भोपाल गैस पीड़ितों से पूछिए काली रात कैसी होती है?
अमेरिकी संसद में उठा 40 साल बाद भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा,क्यों?