अब पोलियो सुपरवाइजरों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगा 6 दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान

अब पोलियो सुपरवाइजरों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगा 6 दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• अभियान के तहत दूसरे डोज से वंचित लाभार्थियों का किया जाएगा टीकाकरण
• कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति ने डीएम व सीएस को दिया निर्देश
• दूसरे खुराक के लाभार्थियों की हुई पहचान, घरों की गयी मार्किंग

श्रीनारद मीडिया‚  पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)

छपरा  जिले में स्वास्थ्य विभाग ने सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा तथा महाअभियान चलाया जा रहा है| ताकि सभी लोगों को प्रतिरक्षित किया जा सके। अब नए दिशा निर्देश के अनुसार 4 से 6 एवं 8, 9 व 11 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण के अभियान का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अमित कुमार एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। उपरोक्त तिथि को अभियान का आयोजन पोलियो सुपरवाइजर के क्षेत्र में किया जाना है। टीम के द्वारा पोलियो की खुराक पिलाते समय घर-घर अभियान के तहत कोविड टीका के दूसरे खुराक के लाभार्थियों की पहचान कर ली गयी है। ऐसे सभी लाभार्थियों के घरों की दिवाल पर पोलियो मार्किंग के साथ चकोर निशान लगाया गया है। इस अभियान में पोलियो सुपरवाइजर के प्रत्येक टीम के कार्य क्षेत्र में एक सीबीसी (कोविड-सेशन साइट) लगाया जाना है| जिस क्षेत्र में अधिकतम कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज से वंचित की पहचान की गई है। अभियान के आयोजन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की गई है ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक के लिए ड्यू लाभार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित की जा सके । साथ ही यदि प्रथम खुराक से वंचित छूटे हुए लाभार्थी मिलते हैं तो उनका भी टीकाकरण कराया जाएगा| इसके लिए प्रत्येक सुपरवाइजर के साथ के लिए संलग्न माइक्रो प्लानिंग करायी गयी है।
प्रति सत्र कम से कम 200 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने के निर्देश:
पोलियो टीम के द्वारा बनाए गए ड्यू लाभार्थियों की सूची अभियान के सभी दिनों में उत्प्रेरक (मोबिलाइजर) के पास उपलब्ध कराया जाए । सत्र के आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 200 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम/ जीएनएम एवं उनके साथ वेरिफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा टीकाकरण:
अभियान के सफल संचालन के लिए टीकाकरण कार्य में लगाए जाने वाले नए टीका कर्मी पर्यवेक्षक एवं वेरिफायर को अभियान के पूर्व प्रशिक्षित किया गया है। सत्र आयोजन के दिन सत्र का आयोजन प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ किया जाएगा तथा आच्छादित लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वेरिफायर द्वारा संध्या 6:00 तक प्रविष्टि करना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन/ सिरिंज एवं अन्य लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।. टीकाकरण के दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार (बिहेवियर )के अनुपालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध कराने को स्थानीय थानों को आवश्यक निर्देश निर्गत किया जाए।
अभियान की सफलता के लिए सहयोगी संस्था करेगा सहयोग:
अभियान के सफल संचालन के लिए सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है ।उक्त अभियान के सफल अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए सभी स्तर पर करना सुनिश्चित किया जाए तथा टीकाकरण के लिए मापदंडों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़े

तुलसीदास कृत रामचरितमानस की क्यों है विशेष लोकप्रियता?

गोपालगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से निवर्तमान जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने किया नामांकन

कर्नाटक सरकार 1200 लावारिस शवों का करेगी सामूहिक पिंड दान.

टीकाकरण नीति से मौतों की संख्या में आई गिरावट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!