बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ के बाद अब बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. बिहार के प्रमुख छोटे-बड़े स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अभी भी बरकरार है.
दिल्ली में मची भगदड़ के बाद बिहार भी सतर्क है और लगातार बढ़ती भीड़ के कारण विधि-व्यवस्था पर हर तरह से नजर बनाकर रखने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है. बिहार के डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर एडीजी रेलवे ने जीआरपी को निर्देश दिए हैं.बिहार के डीजीपी ने एडीजी रेलवे को दिया निर्देश बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने रेलवे के एडीजी को निर्देश दिया है.
जिसके बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर मौजूद रेल जीआरपी थानों को सतर्क किया गया है. खासतौर पर उस समय विशेष रूप से अलर्ट रहने कहा गया है जब ट्रेनों का आना-जाना होता है. उपद्रव करने वालों पर भी निगरानी तेज रखी जाएगी.
सीसीटीवी के जरिए उनपर नजर बनाए रखने का निर्देश है.इन लोगों की होगी गिरफ्तारी… हाल में देखा गया कि प्लेटफॉर्म पर उमड़ रही भीड़ में कुछ लोग ट्रेनों के शीशे तोड़ रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं. ऐसे तत्वों की पहचान करके तुरंत उन्हें गिरफ्तार किए जाने का आदेश है. सीसीटीवी में अब कैद हुए उपद्रवियों की पहचान होगी और बेहद सख्त कार्रवाई उनपर होगी.यात्रियों के लिए होगा इंतजाम…
स्टेशन परिसर पर अधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के नजरिए से भी इंतजाम करने का निर्देश है. लोगों को शांति बनाए रखने और लाइन लगाकर लोगों को ट्रेन में चढ़ाने और उतारने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी स्टेशन पर हंगामा बढ़ता दिखे तो लोकल थानों की भी मदद ली जा सकती है.
यह भी पढ़े
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर! सरकारी जमीन को वक्फ के नाम पर दर्ज करने वाले अधिकारी होंगे चिह्नित
ग्रापए के 30 पत्रकारों ने थामा पत्रकार प्रेस क्लब का दामन
सिसवन की खबरें : 72 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन प्रारंभ
सिसवन में प्रखंड पंचायत समिति की हुई बैठक
Raghunathpur: गेहूं के खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, इलाके में सनसनी
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत