डिग्री व दस्तावेजों में अब ‘इंडिया’ नहीं, ‘भारत’ लिखा जाएगा-देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जल्द ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी
कुलगुरु डा. सिंघई के अनुसार इस निर्णय के बाद देश और विदेश में सभी पत्राचार और दैनिक कार्यों में ‘भारत’ का ही उपयोग होगा। उन्होंने यह भी कहा कि डीएवीवी संभवत: देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने इस तरह का प्रस्ताव पारित किया है।
अंग्रेजों ने बदल दिया था नाम
युवा दिवस: हजारों विद्यार्थी एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार
युवा दिवस पर 12 जनवरी को स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम होंगे। जिले का मुख्य कार्यक्रम सुबह 8.30 बजे से सुबह 10.45 बजे तक आरएपीटीसी मैदान महेश गार्ड लाईन में आयोजित किया जाएगा।
सभी जगह लिखा जाएगा ‘भारत’
डीएवीवी के कुलपति सिंघई ने बताया, “कार्यकारी परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि विश्वविद्यालय अपने सभी दस्तावेजों, डिग्रियों, मार्कशीट, देश और विदेश में पत्राचार और रोजमर्रा के कामकाज में केवल “भारत” का उपयोग करेगा.”उन्होंने कहा कि उनका विश्वविद्यालय इस तरह का प्रस्ताव पारित करने वाला संभवत: देश का पहला विश्वविद्यालय है.
विजिटिंग कार्ड पर भी हो रहा भारत शब्द का इस्तेमाल
1964 में राज्य सरकार द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय के वीसी ने कहा, ‘हमारे देश को प्राचीन काल से भारत कहा जाता है.’ सिंघई ने कहा, “देश को इंडिया नाम अंग्रेजों ने अपनी सुविधा के अनुसार दिया था. हमें अपने देश का मूल नाम भारत हर जगह इस्तेमाल करना चाहिए. वीसी ने कहा कि वह लंबे समय से अपने विजिटिंग कार्ड पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में देश के नाम के रूप में “भारत” का उपयोग कर रहे हैं.
- यह भी पढ़े………………..
- राहुल गांधी ने मोहन भागवत पर साधा निशाना,क्यों?
- समाचार पत्रों ने की न्यूज़ प्रिंट पर से जीएसटी हटाने की मांग