अमनौर में दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव,स्वस्थ्य बिभाग की ओर से सुबिधा नदारद

अमनौर में दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव,स्वस्थ्य बिभाग की ओर से सुबिधा नदारद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुखिया ने कोरोना मरीजो के प्रति स्वस्थ्य बिभाग के लचर ब्यवस्था का लगाया आरोप

श्रीनारद मीडिया‚  पकंज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

कोविड-19 महामारी दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।जनता हो या प्रशासन कोई इस मामले को लेकर सजग नही है।प्रखण्ड में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।एक अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआंन गांव के रसोईया के पति  तो दूसरा अपहर पंचायत के ख़रीदहा गांव के एक शिक्षक है।इनके परिजन सहित आसपास के लोग काफी डरे हुए है। कोरोना का डर इस तरह घर करने लगा है कि कोई किसी के पास जाने से कतरा रहा है ।लेकिन सरकारी स्तर पर कही इन मरीजो के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नही है।मरीज अपने सुबिधा के अनुसार घर मे कवारेटाइन बने हुए है।प्रदेश से लगातार लोग गांव की तरफ लौट रहे है।बाजारों में बिना मास्क के सभी घूमते दिख रहे है,कई निजी शिक्षण संस्थान चलाई जा रही है।लेकिन अधिकारियों का इससे कोई मतलब नही है।उपचार के अभाव में रसोइया के पति की स्थिती काफी दैनीय है।जिसे पीएमसीएच भेजा गया है।इस सम्बन्ध में मुखिया पति बिजय विधार्थी ने बताया कि अमनौर सीएचसी की ब्यवस्था काफी लचर हो गया है । रात्रि में कोई इलाज के लिये इमरजेन्सी में पहुंचता है तो चिकित्सक कही दूर-दूर तक दिखाई नहीं देते । चिकित्सा जांच की उम्मीद करना ही बेकार है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी है तो हमेशा गायब ही रहती है । एनएम व गार्ड के भरोसे अस्पताल संचालन  का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े

झारखंड में नाबालिग बनी मां, नवजात काे साथ रखने से किया इनकार.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

झारखंड में टायर फटने से खाईं में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.

मशरक थाना परिसर में लगा जनता दरबार, 3 मामलों का हुआ निष्पादन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!