अब पटना में डबल मर्डर, युवक-युवती को गोली मारकर फेंका; ट्रिपल मर्डर का आरोपी भी पकड़ से दूर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट पहुंचाने वाले अपराधी तक पुलिस नहीं पहुंची है, इधर पटना में अब डबल मर्डर की खबर सामने आ गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, हालांकि कुछ बोल नहीं रही।
पटना में गुरुवार सुबह युवक और युवती की लाश मिली है।
दोनों को गोली मारकर पालीगंज अनुमंडल स्थित खीरी मोर मंदारी गांव में खेत के पास फेंक दिया गया। डबल मर्डर की खबर से इलाके में सनसनी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के दोषी की पहचान के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहीं अब यह ब्लाइंड केस राजधानी पटना से सटे पालीगंज में सामने आया है।
प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात आ रही सामने
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लोगों से मामले की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान पालीगंज इलाके के गौसगंज निवासी राजेंद्र कुमार (35) और युवती की पहचान पालीगंज इलाके के महेशपुर निवासी के रूप में हुई है। युवती की उम्र 28 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। पुलिस ने कहा कि प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। राजेंद्र कुमार की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है
पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। हत्या किसने की, इसकी जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। इधर, घटना के बाद ग्रामीण हैरान हैं। गांव के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से फिलहाल बचते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारों की गिरफ्तारी करे।
यह भी पढ़े
राजेश यादव मर्डरकेस का सनसनीखेज खुलासा : पुलिस ने शार्प शूटर समेत 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
शिक्षित समाज से ही बिहार का विकास संभव -सांसद सिग्रीवाल
जय श्री राम के जयकारों से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा
11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होगा महादेवा महोत्सव मेला
मां शांति सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने परिक्रमा में की श्रद्धालुओं की सेवा
सूचना उपनिदेशक के खिलाफ पत्रकारों ने अयोध्या में खोला मोर्चा, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन