श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )
लोग खून पसीने से कमाया हुआ अपने जीवन की गाढ़ी कमाई को बैंक में जमा करते हैं। ताकि सुरक्षित रह सके। मगर जब बैंक भी ग्राहकों के समान की सुरक्षा नही पाए तो लोग कहां जाए। कुछ ऐसा हीं मामला गया में सामने आया है। गया शहर स्थित केनरा बैंक के मेन ब्रांच के लॉकर से 25 तोला सोना गायब होने मामला उजागर हुआ है।
शनिवार को कोंच थाना क्षेत्र के बाली गांव की रहने वाली पीड़िता वंदना कुमारी अपनी फरियाद लेकर गया सिविल लाइन थाना पहुंची। पीड़िता वंदना कुमारी ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने गया स्थित केनरा बैंक के मुख्य शाखा में लॉकर की सुविधा ली थी। वंदना ने बताया कि जरूरत होने पर जब वह लॉकर से सोना लेने गईं तो लॉकर खाली मिला। बैंक के रजिस्टर में दर्ज रिकॉर्ड से भी छेड़छाड़ की गई है।
पीड़िता वंदना की माने तो बगैर बैंककर्मी की मिलीभगत के लॉकर से सोना गायब होना संभव नहीं है। पीड़िता ने जब बैंक कर्मियों से पूछा तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया। महिला ने बैंक कर्मियों के मिलीभगत से सोना गायब करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से न्याय की मांग की है। अब सवाल यह उठता है कि जब बैंक में भी जनता का सामान सुरक्षित नहीं है तो आदमी कहां जाए।