भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में गजब की बल्लेबाजी की और 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। केएल राहुल और विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा की ये पारी कमाल की रही और भारतीय टीम की रन गति को उन्होंने कहां से कहां पहुंचा दिया। हिटमैन ने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 175.61 का रहा। इन चार चौकों की मदद से रोहित शर्मा एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एशिया कप में शाहिद अफरीदी ने कुल 26 छक्के लगाए थे, लेकिन अब रोहित शर्मा के नाम पर कुल 29 छक्के हो गए और वो पहले नंबर पर पहुंच गए। एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर 23 छक्कों के साथ सनथ जयसूर्या मौजूद हैं तो वहीं 18 छक्कों के साथ सुरेश रैना चौथे और 16 छक्कों के साथ एम एस धौनी पांचवें नंबर पर हैं।

एशिया कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा एशिया कप में (वनडे व टी20 मिलाकर) 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही भारत की तरफ से भी एशिया कप में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

1220 रन – सनथ जयसूर्या

1075 रन – कुमार संगकारा

1042 रन – रोहित शर्मा

971 रन – सचिन तेंदुलकर

920 रन – विराट कोहली

907 रन – शोएब मलिक

रोहित शर्मा ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड

टी20  इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें दूसरे नंबर पर धकेल दिया।

T20I में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन भारतीय बल्लेबाज-

411 रन – रोहित शर्मा

375 रन – शिखर धवन

339 रन – विराट कोहली