अब बिना पहचान पत्र वाले साधु-संत व घुमंतु भिखारियों का किया जायेगा टीकाकरण
• घुमंतु भिखारी व गरीब व्यक्तियों जिनके पास पहचान पत्र नहीं है उनको भी दिया जायेगा वैक्सीन
• जेल में बंद कैदियों को भी लगाया जायेगा टीका
• राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जारी किया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
सारण जिले में वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने तथा तीसरी लहर की संभावनाओं से निपटने को लेकर टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति को टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। विभाग का प्रयास है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाये। इसी कड़ी में विभाग ने एक नयी पहल की शुरुआत की है। अब बिना पहचान पत्र वाले लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैसे नागरिक जिनके पास कोविड टीकाकरण हेतु निर्धारित पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तथा खानाबदोश श्रेणी अर्थात् साधु संत, जेल में कैद कैदी, मानसिक रोग संस्थानों में इलाज करवा रहे मानसिक रोगी, सड़क किनारे भिखारी, वृद्धाश्रम एवं पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे लोग एवं अन्य चयनित योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया जायेगा।
तैयार की जायेगी लाइन लिस्टिंग:
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिलान्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के साधु संत, जेल में कैद कैदी, मानसिक रोग संस्थानों में इलाज करवा रहे मानसिक रोगी, सड़क किनारे भिखारी, वृद्धाश्रम एवं पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे लोगों के साथ-साथ वैसे सभी गरीब व्यक्ति, घुमन्तु, भिखारी एवं अन्य व्यक्ति जिनके पास कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है, उन सभी टीकाकरण कराने को उनको चिह्नित कर लाइन लिस्ट तैयार की जाय।
विभिन्न संस्थाओं से ली जायेगी मदद :
इस अभियान में विभिन्न विभागों, संस्थाओं यथा: सोशल वेलफेयर, स्थानीय स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं आदि का सहयोग प्राप्त किया जाय| तैयार लाइन लिस्ट के अनुसार निर्देश का अनुपालन कर कोविन पोर्टल पर सत्र निर्धारित कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही इस श्रेणी के लाभार्थियों के टीकाकरण के आच्छादन का सभी स्तर पर अनिवार्य रूप से अनुश्रवण कर संलग्न प्रपत्र में प्रत्येक 15 दिनों पर राज्य को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान:
18 आयुवर्ष से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिहाज़ से यही एक मात्र साधन है। इसके साथ ही नियमित रूप से हर आधा घण्टे पर अपने हाथों को रगड़-रगड़ कर अनिवार्य रूप से धोते रहना है।
इन लाभार्थियों को बिना पहचान पत्र के लगेगी वैक्सीन:
• साधु संत
• जेल में कैद कैदी
• मानसिक रोग संस्थानों में इलाज करवा रहे मानसिक रोगी
• सड़क किनारे भिखारी
• वृद्धाश्रम एवं पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे लोगों
• वैसे सभी गरीब व्यक्ति,
• घुमन्तु
• भिखारी
यह भी पढ़े
*यूपी 2022 चुनाव में अकेले उतरेगी बसपा, लौटाएंगे ब्राह्मणों का मान-सम्मान – सतीश चंद्र मिश्रा*
मोतीहारी : ई-ज्ञान सिरीज़ 2.0 के समापन सत्र में राम माधव होंगे मुख्य वक्ता
सड़क दुर्घटना में अवकाश प्राप्त शिक्षक हुए घायल