अब भारत ‘मेड इन इंडिया’ 6जी पर काम कर रहा है- PM मोदी
दुनिया को बर्बाद करने में हमारा कोई रोल नहीं-PM मोदी
अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। लॉन्ग आईलैंड के नासाउ कोलिजीयम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कई बड़े एलान किए। उन्होंने बताया कि आज भारत का 5जी मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है और ये सिर्फ दो साल के भीतर हुआ है।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत ‘मेड इन इंडिया’ 6जी पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत अब रुकने वाला नहीं है, भारत अब थमने वाला नहीं है। भारत चाहता है कि दुनिया में ज्यादा से ज्यादा डिवाइस मेड इन इंडिया चिप पर चले।
‘अमेरिका में देखेंगे मेड इन इंडिया चिप’
पीएम मोदी ने सेमी कंडक्टर सेक्टर के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पिछले साल जून में भारत ने सेमी-कंडक्टर सेक्टर के लिए इनसेंटिव घोषित किए थे। इसके कुछ ही महीनों बाद माइक्रोन की पहली सेमी-कंडक्टर यूनिट का शिलान्यास भी हो गया है।
पीएम मोदी ने बताया कि अब तक भारत में ऐसी पांच यूनिट्स स्वीकृत हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब आप मेड इन इंडिया चिप यहां अमेरिका में भी देखेंगे। उन्होंने कहा, ‘ये छोटी सी चिप विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और ये मोदी की गारंटी है।’
अवसरों का इंतजार नहीं निर्माण करता है भारत: मोदी
पीएम ने अर्थव्यवस्था के बढ़ते आकार को लेकर भी कहा कि एक दशक से भारत, 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने। उन्होंने कहा कि भारत आज, land of opportunities है, अवसरों की धरती है। अब भारत, अवसरों का इंतजार नहीं करता, अवसरों का निर्माण करता है।
दुनिया को बर्बाद करने में हमारा कोई रोल नहीं-PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने संबोधन की शुरुआत ‘नमस्ते’ कहकर किया। पीएम मोदी ने कहा कि अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है। ये सब आपने किया है।
‘मैं आप सभी को राष्ट्रदूत कहता हूं’
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों में हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी समझता था और आज भी समझता हूं। आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। इसलिए मैं आप सभी को राष्ट्रदूत कहता हूं।
हम देश के हर घर को सोलर पावर होम बनाने में जुटे हैं: पीएम
वहीं, ग्रीन एनर्जी को लेकर भी पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 का ऐसा देश है जिसने पेरिस क्लाइमेट गोल्स को सबसे पहले पूरा किया है, 2014 के बाद से भारत ने अपनी सोलर एनर्जी इंस्टॉल कैपेसिटी को 30 गुना से से ज्यादा बढ़ाया है। हम देश के हर घर को सोलर पावर होम बनाने में जुटे हैं, इसके लिए हमने रूफ टॉप मिशन शुरू किया है।
देश में ग्रीन जॉब्स पैदा हो रहे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने मोदी ने कहा कि आज हमारे रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सोलराइज हो रहे हैं, भारत घरों से लेकर सड़कों तक एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग के प्रयासों पर चल पड़ा है। भारत में बहुत बड़ी संख्या में ग्रीन जॉब्स पैदा हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत एजुकेशन, स्किल, रिसर्च और इनोवेशन के दम पर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, “हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाए हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं। इस हॉल में कोई तमिल बोलता है कोई तेलुगु कोई मलयालम कोई कन्नड, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो कोई गुजराती बोलता है। भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है। वो भाव है भारत माता की जय।
प्रधानमंत्री ने US क्रिकेट टीम की तारीफ की
पीएम मोदी ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए अमेरिकी टीम की तारीफ भी की। वहीं, उन्होंने कहा कि अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है। ये सब आपने किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों में हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी समझता था और आज भी समझता हूं।
अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया
न्यूयार्क के नसाउ कॉलेजियम में अनिवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, करोड़ों भारतीयों ने अपना जीवन स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया। हम भारत के लिए मर नहीं सके, लेकिन हम देश के लिए जी सकते हैं। आज का भारत बड़े सपने देखता है और बड़े सपनों का पीछा करता है।
नियति मुझे राजनीति में ले आई: पीएम मोदी
मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, पहले दिन से ही मेरा दिल और मिशन बहुत स्पष्ट रहा है। मैं अपना जीवन ‘स्वराज’ के लिए नहीं दे सकता था, लेकिन मैंने निर्णय लिया कि मैं अपना जीवन ‘सुराज’ और ‘समृद्ध भारत’ के लिए समर्पित करूंगा। नियति मुझे राजनीति में ले आई।
‘आप लोग एक पेड़ मां के नाम लगाएं’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगी, एक बोस्टन में और दूसरा लास एंजिलिस में। दुनिया को नुकसान पहुंचाने में भारत की कोई भूमिका नहीं है। भारत में दुनिया की 17 प्रतिशत आबादी रहती है और इसका कार्बन उत्सर्जन चार प्रतिशत से भी कम है। आप लोग एक पेड़ मां के नाम लगाएं। यह जन्म देने वाली मां और धरती मां को धन्य करेगी।