इलाज करवाने के लिए अब अस्पताल आना जरूरी नहीं: डीपीएम
ई-संजीवनी एप के माध्यम से घर बैठे करा सकते हैं इलाज:
मंगल, बुध एवं शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दिन के 2 बजे तक करा सकते हैं इलाज:
श्रीनारद मीडिया, सुपौल, (बिहार):
प्राकृतिक रूप से दूर एवं बरसात के इस समय में यातायात संबंधी सहित अन्य कई प्रकार की परेशानियों के बीच अब कोई भी व्यक्ति सरकारी चिकित्सकों से अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा ई-संजीवनी एप की व्यवस्था की गई है। इस एप का उपयोग करने के लिए लोगों को गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप का अपने मोबाइल में इंसटाल करना होता है। इंसटाल होने के बाद चरणबद्ध तरीके से आप अपने आपको इस एप में पंजीकृत करते हुए सरकारी चिकित्सकों से मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं। सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ जिले के कई हिस्सों के लोग उठा रहे हैं।
घर बैठे करा सकते हैं अपना इलाज:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक बाल कृष्ण चैधरी ने बताया कोरोना काल में जब लोग अपना इलाज करवाने अस्पताल आना नहीं चाह रहे थे। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा ऑनलाइन लोगों को चिकित्सीय सलाह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ई-संजीवन एप लांच किया गया। जो अभी के समय में भी काफी प्रासंगिक है। जिले के दूर-दराज के ग्रामीण, यातायात के संबंधी परेशानियों सहित चिकित्सीय सलाह लेने में हो रही कई प्रकार की कठिनाइयों से बचते हुए लोग अपना इलाज ई-संजीवनी के माध्यम से करवा रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वे इस एप का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
कई फायदे हैं इसके उपयोग के:
बाल कृष्ण चैधरी ने इस एप के उपयोग के फायदे बताते हुए कहा- सबसे पहले तो स्वास्थ्य संबंधी समान्य परेशानियों में लोग अस्पताल आने-जाने से बच जाते हैं। वहीं अस्पताल आने के बाद भी अन्य कई प्रकार की परेशानियाँ जैसे इलाज करवाने के लिए अस्पताल के काउण्टर से पर्ची कटाना, पर्ची कटाने के बाद चिकित्सक से मिलने के लिए लाइन में लगना आदि। लेकिन इस एप के माध्यम से अस्पतालों में काम कर रहे प्रमाणिक चिकित्सकों द्वारा रोगियों को मुफ्त में इलाज मिल जाता है। इन सब के अलावा यदि आप अपना इलाज करवाने अस्तताल आ रहे हैं तो अपने साथ अन्य परिजन को भी अपनी सहायता के लिए लाते हैं। ऐसे में यातायात में अतिरिक्त खर्च मरीजों को अस्तताल पहुँचने के दौरान करना पड़ता है। ई-संजीवनी के माध्यम से इलाज करवाने से आप इससे भी बच जाते हैं। यही नहीं आप अपनी परेशानी चिकित्सकों को दिखा भी सकते हैं। इस एप में ऐसी भी व्यवस्था की गई है। इसलिए लोगों को चाहिए कि ई-संजीवनी एप का उपयोग करते हुए घर बैठे ही अपना सफल इलाज सरकारी चिकित्सकों द्वारा मुफ्त में करवायें।
यह भी पढ़े
*यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन*
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण के मामलों में आयी अप्रत्याशित कमी
स्कूल खुलने से युवक एवं युवतियों के मनःस्थिति में होगा बदलाव
दुर्गा मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रही महिला ऑटों की चपेट में आने से एक की मौत दूसरी घायल