अब पटना में पुलिस पर हमला, 4 पुलिस वाले बने बंधक; वाहन जांच के दौरान खूब हंगामा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना से सटे बिहटा के परेव गांव में शनिवार की रात वाहन जांच के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर लिया। वहीं, चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया। स्क्रैप से लदे पिकअप की जांच करने पर भड़के ग्रामीण ने करीब तीन घंटे तक हंगामा काटा। अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंच बंधक बनाए गए चार पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। इस हमले में किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।बिहटा थानेदार राज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पिकअप और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में शनिवार रात विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया था। बिहटा पुलिस परेव पुल पर वाहन जांच कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों ने स्क्रैप लदे पिकअप चालक को रुकने का संकेत दिया। लिहाजा चालक पिकअप लेकर भागने लगा। पीछा कर पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रुकवा लिया। पकड़े जाने पर चालक ने साथियों को बुला लिया। ग्रामीणों के आने पर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। जिसके बाद जांच में लगे एक पुलिस पदाधिकारी और तीन होम गार्ड के जवान पिकअप का पीछा करते हुए परेव पहुंचे।
पुलिस के गांव में पहुंचने पर परेव निवासी कसेरा परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी व चार पुलिसकर्मी को हमला बोल उन्हें बंधक बना लिया। सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया। पुलिसकर्मियों ने हल्का बल का प्रयोग कर सभी पुलिसकर्मियों को मुक्त करा लिया।
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी के दो युवकों का पटना में अपहरण कर चार घंटे होटल में बनाया बंधक, पांच गिरफ्तार
मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 166.101 किलो गांजा बरामद
25 लाख रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
UP: 27 जुलाई को RO-ARO परीक्षा, सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी!