सिधवलिया व बैकुंठपुर के चार हजार डिफाल्टर उपभोक्ता के खिलाफ अब सर्टिफिकेट केस की तैयारी

सिधवलिया व बैकुंठपुर के चार हजार डिफाल्टर उपभोक्ता के खिलाफ अब सर्टिफिकेट केस की तैयारी
– नोटिस दिए जाने के बावजूद बिल की राशि जमा नही होने पर शुरू हुई करवाई
– एक साल से रुपये जमा नहीं कर रहे एक हजार से अधिक उपभोक्ता का लाल नोटिस जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ बरौली‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के   बरौली अवर प्रमंडल के शहरी इलाके के बाद अब गोपालगंज जिले के सिधवलिया, बैकुंठपुर व बरौली के ग्रामीण इलाके के करीब 45 सौ डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं पर कंपनी ने करवाई शुरू कर दी है। पहले दौर में इन सभी उपभोक्ताओं को लाइन काट कर बिल की राशि जमा करने के लिए लाल नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद अब तक इनके द्वारा बिल की राशि जमा नहीं किया गया। अब कंपनी के अधिकारी इन सभी उपभोक्ताओं पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की करवाई शुरू कर दी है। उधर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने ऐसे गांव को

चिन्हित किया है जिसमें सबसे अधिक बिजली के बड़े बकायेदार है। उन गांवों में सिधवलिया के बदसी कुंड, गंगवा, हिम्मत पुर, पकड़ी, चांद परना, बखरौर, डुमरिया, कुशहर, शेर, साहपुर, सुपौली, अमरपुरा, काशी टेनग्राही, बरौली के रामपुर, हसनपुर, लारौली, विसुनपुरा, पिपरा,

 

कलियाणपुर, कहला, मोगल बिरिचा, सरफरा, बतारदेह, देवापुर, सोनबरसा व बैकुंठपुर के बमो, फैजुलाहपुर, भीमपुरा, दिघवा, दुबौलि, विजयपुर व स्यामपुर गांव आदि शामिल है। अब इन सभी गांवों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय हो कि बिजली की खपत ज्यादा व राजस्व प्राप्ति में हुई कमी को देखते हुए बिजली कंपनी की टीम जिले के गांव व शहर में लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है तो बिजली चोरी मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

बिजली चोरी में आठ पर प्राथमिकी
बिजली कंपनी की टीम ने मंगलवार को बरौली व बैकुंठपुर प्रखंड के कई गांव में छापेमारी कर आठ लोगो को चोरी से बिजली उपयोग करते पकड़ लिया। पकड़े गए सभी लोग लाइन कटने के बावजूद बिल की राशि जमा कराए बगैर लाइन का उपयोग कर रहे थे। पकड़े गए सभी लोगो पर बरौली कनीय अभियंता राकेश कुमार ने जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

क्या कहते हैं अधिकारी ः
बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लाइन कटने के बावजूद राशि जमा नही करने वाले सभी उपभोक्ताओं पर अब सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जाएगा। उपभोक्ता बिजली बिल की राशि को समय से जमा कर कंपनी के इस करवाई से बच सकते है।
गुंजन कुमार, सहायक विधुत अभियंता बिजली, बरौली

यह भी पढ़े

देश में कृषि उत्पादकता के साथ-साथ उत्पादन में भी वृद्धि हुई है,कैसे?

पचरुखी के सुरवाला में मुखिया ज्ञान्ती देवी फहराया तिरंगा

मिग-29, राफेल, जगुआर… 75 विमानों ने हवा में दिखाए हैरतअंगेज करतब.

मशरक में जमीनी विवाद में मारपीट में एक घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!