MGCUB में अब कोर्सों में सेल्फ फाइनेंसिंग से होगी पढ़ाई.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अब सेल्फ फाइनेंस अथवा पेड सीटों पर भी प्रवेश ले सकते हैं। एमजीसीयूबी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में निर्धारित सीटों के 20 प्रतिशत को अब पेड या सेल्फ फाइनेंस सीटों के रूप में स्वीकृति मिली है। जैसे यदि पीजी या यूजी में 33 सीटें हैं, तो वहां 6 अभ्यर्थियों का प्रवेश सेल्फ फाइनेंस व्यवस्था के तहत हो सकता है। इसी तरह जहां 50 सीटें पूर्व निर्धारित हैं, वहां पर 10 और अधिक सीटों पर सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत प्रवेश दिए जा सकते हैं।
प्रवेश समन्वय समिति के समन्वयक प्रो. संतोष त्रिपाठी, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश और शुल्क संरचना प्रेषित कर दी गई है। प्रवेश समन्वय समिति के सदस्य प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। इसमें वैसे छात्र भाग ले सकेंगे, जिन छात्रों ने विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 में जारी विज्ञापन के तहत मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन किया है।
विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित
सेल्फ फाइनेंस में विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित किया गया है। शुल्क रेगुलर फीस के अतिरिक्त होगा। अर्थात सभी सेल्फ फाइनेंस या पेड सीटों में रेगुलर फीस के साथ स्ववित्तपोषित शुल्क को जोड़कर लिया जायेगा। इसमें परास्नातक के कोर्स एम. कॉम, एमए/एम.एससी. (मैथमेटिक्स) के लिए 10,000 रूपया प्रति सेमेस्टर, एम.ए के विभिन्न पाठ्यक्रमों इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, अंग्रेजी, हिंदी, गांधीयन एंड पीस स्टडीज, संस्कृत, एजुकेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 10,000 रूपए प्रति सेमेस्टर के साथ रेगुलर फीस भी देय होगा।
स्नातक के कोर्स बी.एल.आई.एससी., बीए(जेएमसी), बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए भी 10,000 रूपए प्रति सेमेस्टर, एमएससी (फिजिक्स/केमिस्ट्री) के लिए 15,000 रूपए प्रति सेमेस्टर, एम.एल.आई.एससी., एम ए( जेएमसी) के लिए 20,000 रूपए प्रति सेमेस्टर, एम. एस. डब्लू. और एम.टेक (कंप्यूटर साइंस) के लिए 25,000 रूपए प्रति सेमेस्टर, एम.एससी. लाइफ साइंस (बायोटेक, बॉटनी, जूलॉजी) के लिए 30,000 रूपए प्रति सेमेस्टर, एमबीए के लिए 35,000 रूपए प्रति सेमेस्टर और बीटेक के लिए 50,000 रूपए प्रति सेमेस्टर फीस स्ववित्त पोषित शुल्क निर्धारित है। उक्त सभी पाठ्यक्रमों में भी स्ववित्तपोषित शुल्क के साथ रेगुलर फीस भी अभ्यर्थी को देना होगा। इसमें रुचि लेने वाले छात्र-छात्राएं स्ववित्तपोषित व्यवस्था के तहत प्रवेश ले सकते हैं।
- खबरें और भी हैं…
- जी-20 देश अहम मुद्दों पर वार्ता करते हैं,लेकिन आर्थिक मुद्दे सबसे महत्वपूर्ण,कैसे?
- आयुर्वेद कैसे स्वस्थ जीवन का आधार है?
- आस्था का आध्यात्मिक आयाम बाबा केदारनाथ-प्रो. मंजुला राणा.
- तो क्या भारत अगले 49 सालों में बंद कर देगा पेट्रोलियम उत्पादों के साथ कोयले का उपयोग?
- प्रत्येक त्योहार में तर्कसंगति और आधुनिकता ढूंढ़ना मूर्खता है,कैसे?