यूपी में अब घुसने से पहले थर्राएंगे आतंकी

यूपी में अब घुसने से पहले थर्राएंगे आतंकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

एसटीएफ के पास होगी वो राइफल जिससे मारा गया था ओसामा

योगी सरकार ने जारी किया बजट

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल के दिनों में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यूपी की कानून व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए यूपी पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही हैं।योगी सरकार ने एसटीएफ को पांच हज़ार अत्याधुनिक हथियार खरीदने का बजट जारी कर दिया है।गृह विभाग ने एसटीएफ को 9 एमएम की तीन हज़ार पिस्टल, 5.56 एमएम की दो हज़ार रायफल खरीदने की मंजूरी दी है।पिस्टल खरीदने के लिए 8.36 करोड़ रुपए और रायफल खरीदने के लिए 18.62 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।एसटीएफ को 330 असॉल्ट रायफल खरीदने की भी मंजूरी दी गई।

बता दें कि यूपी एसटीएफ आतंकियों और अपराधियों के एनकाउंटर में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल करती है,इससे पहले जो 9 एमएम की पिस्टल हुआ करती थी वह काले रंग का हुआ करती थी,लेकिन इतनी ज्यादा मॉडर्न नहीं थी।अब जो 9 एमएम की पिस्टल यूपी एसटीएफ इस्तेमाल करने जा रही है वह काफी माॅर्डर्न है,एक साथ 19 गोलियां फायर हो सकती हैं,निशाना सटीक लगाने के लिए लाल रंग की रेज निकलती है, 9 एमएम के पिस्टल में साइलेंसर भी लगा हुआ है,जिससे कि जब गोली चलेगी तो आवाज नहीं आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार 9 एमएम पिस्टल के लिए 15.50 लाख और 5.56एम‌एम राइफल के लिए 20 लाख कारतूस खरीदे जाएंगे।इसके अलावा अन्य हथियारों के लिए भी 4 लाख कारतूसों की व्यवस्था होगी।इन हथियारों से जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मजबूत होंगी वहीं कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर काम कर रही है।यही वजह है कि यूपी पुलिस में बड़ी संख्या में भर्ती भी हुई और आगे भी भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़े

दो लूटकांडों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

घर-घर में की जाने वाली अन्नपूर्णा नवमी पूजा 5 अप्रैल शनिवार को होगी।

मुस्लिम देशों में कैसे होती है वक्फ संपत्ति की देखरेख?

बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र की मांग तेज हो रही है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!