अब नहीं बच सकेंगे शातिर, कोई भी करा देगा गिरफ्तार; इस नंबर पर कॉल करके अपराधियों के बारे में दे सकते हैं जानकारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर पुलिस मुख्यालय ने गंभीर अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी देने के लिए फोन नंबर 14432 जारी कर बड़ी हलचल पैदा कर दी है। इस नंबर पर अब कोई भी व्यक्ति, देश के किसी भी हिस्से से फोन कर बिहार पुलिस को किसी फरार अपराधी को देखते ही सूचना दे उन्हें गिरफ्तार करा सकता है।सूचना देने वाले का मोबाइल नंबर, उसकी पहचान पुलिस मुख्यालय गुप्त तो रखेगी ही, फरार अपराधियों पर घोषित ईनाम की राशि भी उन्हें गुपचुप मिल जाएगी। किसी को कानो-कान पता भी नहीं होगा।अगर सूचना देने वाले की सूचना से पुलिस को बड़ी सफलता मिलती है तो उस सफलता से गदगद पुलिस टीम की नजर में सूचना दाता की कद्र भी बढ़ जाएगी।कार्रवाई इनाम के दायरे में है, तो सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम भी गोपनीय तरीके से पहुंचा दिया जाएगा। यह नंबर 11 दिसंबर, 2023 से क्रियाशील भी हो गया है जो 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।
रोज आते हैं पुलिस को कॉल
जिले के सभी थानों में विधि-व्यवस्था की बेहतरी चाहने वालों के काल अब खूब आ रहे हैं। किसी चौराहे पर नशे में धुत व्यक्ति यदि हंगामा कर रहा हो, गाली-गलौज कर रहा हो तो उसे देख अब लोग तत्काल गोपनीय तरीके से सूचना दे दे रहे हैं।
दागियों की बढ़ेगी निगरानी
पुलिस की नजर में फरार रहते हुए भी गली-मोहल्ले या नुक्कड़ों पर अचानक प्रकट हो सिगरेट का कश लगाने वाले दागियों के लिए पुलिस मुख्यालय की इस पहल से उनकी निगरानी बढ़ जाएगी।फरार अपराधी चौक-चौराहे या गली के नुक्कड़ों पर मंडराने की हिमाकत नहीं कर सकेंगे। अब उन्हें इस बात का खतरा हमेशा बना रहेगा कि क्या पता कौन उसकी मोबाइल पर वीडियो या फोटो बना 14432 नंबर पर गुपचुप जानकारी दे उसे गिरफ्तार करा देगा।
सात अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर पुलिस की विशेष टीम 50 हजार के ईनामी राणा मियां, मोहना ठाकुर के भाई संजय ठाकुर, 25 हजार रुपये के ईनामी इम्तियाज मियां समेत सात शातिर पर पैनी नजर रख रही है। 14432 नंबर के जारी होने पर इनकी गिरफ्तारी आसान होने के आसार बनने लगे हैं।भागलपुर पुलिस बीते छह माह में आतंक के पर्याय मोहना ठाकुर, टिंकू मियां समेत टॉप टेन के सात कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज बेहतर उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रही है।
यह भी पढ़े
बिहार एसटीएफ टीम की बड़ी कार्रवाई, कई वर्षों से फरार कुख्यात और इनामी अपराधी को दबोचा
केके पाठक ने सीवान डीईओ मिथिलेश कुमार को किया निलंबित, डीपीओ राजेन्द्र सिंह को डीईओ का मिला प्रभार
गुरुजी रहेंगे स्कूल से 15 किलोमीटर के दायरे के अंदर
ग्रामीण डाक कर्मी सात सूत्री मांगों को लेकर डाक घर के समक्ष किया प्रदर्शन
चीन की लड़की पर बिहारी लड़के का आया दिल, हुआ प्यार, दोनों ने रचाया ब्याह, खूब लगे ठुमके
शपथ लेते ही ऐक्शन मोड में मोहन यादव, एमपी में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर पर लगाई रोक