एनएसएस समाज में जगरूकता पैदा करने का  अच्छा मंच है-कुलपति फारूक अल्ली

एनएसएस समाज में जगरूकता पैदा करने का  अच्छा मंच है-कुलपति फारूक अल्ली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

समाज सेवा भी राष्ट्र सेवा है

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

एच आर कॉलेज अमनौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यतिथि जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के कुलपति प्रो फारूक अल्ली ने महाविधालय में प्रवेश करते हुए भूमि दाता होती लाल राम नाथ जी के आदम कदो पर मालार्पण कर नमन किया।

आये अतिथियो के संग स्वामी विवेकानंद के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।महाबिद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियो के स्वागत की ।पूर्व प्राचार्य परवेज अहमद ने कुलपति को अंगवस्त्र से समानित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो फारूक अल्ली ने महाबिद्यालय के साफ सफाई बच्चों की उपस्थिति देख काफी सराहना किया।

उन्होंने एनएसएस के कार्य दायित्व बिशेताओ के सम्बंध में छात्र छात्राओं को निर्देशित किया।कहा समाज सेवा भी राष्ट्र सेवा है।एनएसएस समाज के उत्थान, स्वास्थ्य, साफ सफाई ,शिक्षा के प्रति जगरूकता पैदा करने का यह बढ़िया मंच है।हम सभी को अपने महापुरुषों के कार्य से सिख लेनी चाहिए।उन्होंने कहा जिस समाज मे महिलाए आगे बढ़ती है ,उनका विकास दिखता है समाज का विकास माना जाता है।

जिस समाज मे महिलाओ को उत्पीड़न पहुचाया जाता हो।वहा समाज का विकास नही होता।उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का घोर अभाव बताया उन्होंने कहा,लोगो को सत्य स्वीकारनी चाहियो।लोग सत्य स्वीकार नही करते,उन्होंने कहा 2022अप्रैल से मई तक सभी परीक्षाएं संचालित हो जाएंगे,विश्व बिद्यालय में कर्मचारियों की कमी है,उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने सम्बन्ध में बतलाते हुए कहा कि मैं प्राइमरी से पीएचडी तक स्कॉलर पर पढा हूं समाज के हम कर्जदार है,अपने करी मेहनत व कर्तब्य निष्ठा से कार्य करता हुए।

उन्होंने गुणवत्ता शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि महा बिद्यालय के सभी रिक्त पदों पर जल्द बहाली होगी,महा बिद्यालयो में सभी विषयो का शिक्षकेतर रहे,पढ़ाई गुणवत्ता पूर्ण हो।इसपर जोर दिया।बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया,कहा नॉलेज ही पावर है।राष्ट्र की सेवा समाज की सेवा करना ,श्रम के प्रधानता को बढ़ाने का यह बिशेष शिविर है,घर परिवार समाज संस्थान को अपना मानकर उसकी रक्षा सुरक्षा की अभिलाषी होनी चाहिए।

कर्मठ बनिये,दृढ़ इच्छा रखने के लिए छात्रा छात्राओं को प्रेरित किया।सम्बोधन करने वालो में प्रो कपिलदेव नारायण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह,कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार,गौरव कुमार मिश्रा,समेत दर्जनों छात्र शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

कायाकल्प कार्यक्रम -स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

इस बात को लेकर रेखा और सरोज खान के बीच हो गया था झगड़ा, एक्ट्रेस की आंखों में आ गये थे आंसू

कोई भी अपराधी चरित्र का व्यक्ति नहीं हो सकता है समाज का आइकॉन-प्रो अशोक प्रियंवद

दरौली विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में कचहरी रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रीज बनाने का मांग उठाया

मांझी की खबरें ः प्रमुख ने मनरेगा पीओ पर सरकारी योजनाओं को धांधली का लगाया आरोप

Leave a Reply

error: Content is protected !!