एनएसएस स्वयं सेवकों को समाज से जुड़कर समाज के कल्याण के लिए मौका प्रदान करता है
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर एच आर कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम पदाधिकारी गौरव मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 की हुई शुरुआत।जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ बिजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
आये अतिथियो के स्वागत में स्वयं सेवक सलोनी आयशा नीतू काजल ने स्वागत गीत प्रस्तुत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य बिजय कुमार ने कहा एनएसएस स्वयं सेवकों को समाज से जुड़कर समाज के कल्याण के लिए मौका प्रदान करता है।
क्योंकि छात्रों को ही देश की बेहतर बनाने के लिए एक कोशिश करना होगा।छात्र देश के बेहतर बनाने के लिए नींव का कार्य करते है।इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने गांव में तरह तरह के जागरूकता रैली के माध्यम से शिक्षा,महिला सशक्तिकरण,पर्यावरण सुरक्षा,बृक्षा रोपण,योगा,स्वच्छ भारत,हेतु जागरूक किया गया।
इस मौके पर रीना सलोनी,प्रियंका,करीना,सपना,मंजू,नीलम,,परवीन,आकाश शर्मा,अमित कुमार,गुड़िया,प्रतीक,खुशी,आदिति, अर्पनम,बिबेक़ानन्द समेत सैकड़ो स्वयं सेवक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार में मुकेश सहनी नहीं देंगे मंत्री पद से इस्तीफा,क्यों?
यूक्रेन रूस युद्ध विराम एवं विश्व शांति हेतु मंदिर में यज्ञ हवन और गुरुद्वारे में अरदास का हुआ आयोजन
तेलंगाना में अमनौर के दो मजदुराें की हुई दर्दनाक मौत, शव गांव पहुँचते ही परिजनों में मंचा कोहराम
शिक्षा से ज्यादा कोई मूल्यवान चीज नहीं होता-शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह