सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय शिविर संस्कृतक कार्यक्रम के प्रस्तुति के साथ रविवार को समापन हुआ।समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बिजय कुमार ने किया।स्वयं सेवकों ने स्वागत गीत से आगत अतितियो का स्वागत किया गया।प्राचार्य डॉ बिजय कुमार ने स्वयं सेवकों के साप्ताहिक कार्य उनके सामाजिक गतिविधियों से प्रभावित होकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि एनएसएस योजना एकनिष्ट होकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करता है तथा समूह की भावना का बिकाश करता है।कार्यक्रम पदाधिकारी परवेज अहमद ने स्वयंसेवको के सभी कार्य गतिविधियों को विस्तार से रखा ।इन्होंने महाविधालय के सभी शिक्षक कर्मचारी,स्वयं सेवक को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
शिविर में उकृष्ठ कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को प्राचार्य बिजय कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया।समानित होने वाले छात्रों में सारिका,मुस्कान,सिनु, काजल,सपना,सोनाक्षी,जुली,खुशी,धीरज, शबाब हुसैन,साहिल कुमार,मनु कुमार,बिशाल कुमार,अमरजीत,प्रियंका,निधि,अनामिका, रौशनी,गुड़िया,काजल,नेहा बंदना, दीपिका,प्रियंका,अंजली, सुमिता शिल्पी,शुष्मा, सपना,निधि
पूजा,निःशु,सबीना,प्रिया, नेहा,रौशनी सिद्धान्त,अर्पणा आदि थे।इस मौके पर प्रो गौरव मिश्रा, डॉ समीर कुमार,प्रो कपिलदेव नारायण सिंह,अनिरुद्ध कुमार अबोध,डॉ मो असदुल्लाह, समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सांसद चिराग पासवान के मलमलिया चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया
भारत को विकसित देश बनाने मे रिसर्च एवं इनोवैशन की अहम भूमिका होगी –केंद्रीय मंत्री आर के सिंह.
होली के पहले पुलिस ने चलाया अभियान‚ घर से बरामद किया 402 पीस आफिसर चवायास का फ्रूटी
Raghunathpur: भारी मात्रा में गांजा व स्मैक के साथ एक गिरफ्तार‚ वर्षो से चल रहा था गांजा का कारोबार