एच आर कॉलेज अमनौर में एन एस एस के स्वयं सेवकों ने संबिधान दिवस मनाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर एच आर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को संबिधान दिवस मनाया गया।इस मौके पर भारत के संबिधान का उद्देशिका को शिक्षकों छात्र छात्राओं शिक्षकेतर कर्मियों के समूह में पढ़ा गया।प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि संबिधान मूलभूत कानून है,यह वह कानून है जो दूसरे कानूनों के लिए आधार है।
यह संबिधान राज्य ब्यवस्था के ढांचे को निर्धारित करता है।प्रो परवेज अहमद ने कहा कि संबिधान में चर्चा है कि देश के हर नागरिक के लिए अधिकार व कर्तब्य है।देश के शासन प्रशासन के चलने के लिए नियमो का निर्माण किया है।
जबकि सहायक प्रो डॉ असदुल्लाह ने अपने बिचार रखते हुए कहा कि विश्व के सर्वाधिक सफल संविधान भारत दक्षिण अफ्रीका अमेरिका के माने जाते है।
इस मौके पर डॉ समीर कुमार,डॉ पप्पू कुमार,डॉ तेज प्रताप आजाद,डॉ रणजीत कुमार,डॉ जितेंद्र ,डॉ सूर्यदेव समेत दर्जनों छात्र छात्रा उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिसवन के दो जिला परिषद पद से ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर