एनएसएस के स्वयं सेवकों को आनलाईन एचआईबी,टीबी और रक्तदान के प्रति किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा,सिवान के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं द्वारा आज रविवार को जूम मीटिंग के माध्यम से एच आई बी,टी बी और रक्तदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.किशोर कुमार पांडेय ने किया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.अवधेश शर्मा ने किया।जिसमें एक आई बी,टी बी और रक्तदान के संबंध में स्वयं सेवकों को विस्तार से बताया गया।वे स्वयं सचेत रहे और समाज और परिवार को भी सचेत करे। स्वयं सेवकों को बताया गया कि स्वयं सचेत रहे और दूसरों को भी सचेत करें।
तभी हम इस बीमारी से लड़ सकते है,पराजित कर सकते है।रक्तदान महादान होता है।हम रक्त दान कर किसी का जिंदगी बचा सकते है,जो बहुमूल्य है।कार्यक्रम में स्वयंसेवक अविनाश कुमार भरद्वाज,राहुल राज,स्वयंसेविका सपना पांडेय,मोहनी कुमारी,मोना कुमारी,मनीषा कुमारी,रूबी कुमारी,रिया कुमारी,नूर सब्बा ,चंदा कुमारी,प्रीटी कुमारी,स्वाति कुमारी,सहित अन्य स्वयंसेवक छात्र छात्राये शामिल थे।
यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में NACCO और स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में किया गया।यह कार्यक्रम दिनांक 03 जनवरी से 09 जनवरी 2022 तक ICONIC WEEK के रूप में समर्पित सप्ताह मनाया गया।
जिसमें पोस्टर बनाना,रैली,पेंटिंग,मास्क तैयार एवं अन्य जागरूकता संबंधित विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।यह कार्यक्रम जनउत्सव कर रूप में मनाया गया।ताकि वृहत पैमाने पर इसकी दृश्यता,प्रभाव क्षेत्रों में जा सके।
यह कार्यक्रम ऑफलाईन होना था किंतु कोरोना को ध्यान में रख कर ऑनलाइन जुम मीटिंग के माध्यम से किया गया।
यह भी पढ़े
बसंतपुर पुरानी बाजार के सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया नोटिस
जीबी नगर थाना परिसर में गरीब असहायों के बीच कंबल वितरित
सिवान सदर से मुकेश कुमार सिंह निर्विरोध चुने गये, सरपंच संघ के अध्यक्ष
पंचदेवरी की बेटी संगीता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे युवा