एनएसएस स्वयं सेवकों ने “अनपढ़ बहू” लोक नाटक का मंचन किया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण(बिहार):
राष्ट्रीय सेवा योजना,एच. आर. कॉलेज अमनौर के स्वयंसेवकों एवं मही नदी के तट पर स्थित खासपट्टी, अमनौर के नाट्यकला प्रेमी युवाओं द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ की पहली अरग यानी अस्ताचलगामी सुर्य देव की उपासना के पश्चात छठ घाट पर “अनपढ़ बहू” लोक नाटक का मंचन किया गया.
इस दौरान रंगमच पर रिबन काटकर नाट्य नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य आलोक राय, मनैरपुर झखड़ी पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र राम एवं एच. आर. कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष सह एन एस एस – 1 ऑफिसर डॉ. रणजीत कुमार उपस्थित थे.
डॉ. रणजीत कुमार ने नाटक की भारतीय परम्परा पर प्रकाश डालते हुए भरतमुनि के नाट्यशास्त्र से भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जी के नाट्य रंग संस्कृति से जोड़ते हुए खासपट्टी के किशोर एवं युवा नाटककारों को जोड़ा. उन्होंने अनपढ़ बहू में मौजूद नाट्य तत्वों को मगही, भोजपुरी एवं हिन्दी में सोद्देश्यता के साथ परिचय कराया.
नाटक की निर्देशिका सह प्रमुख पात्र रीना कुमारी के साथ मोहन कुमार विद्यार्थी, कामाख्या प्रसाद, मौजीलाल यादव, चिकित्सक सुभाष गिरि के साथ दो सौ से अधिक दर्शकों के बीच अनपढ़ बहू नाटक का सफल मंचन किया गया.
यह भी पढ़े
सिधवलिया में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया लोक आस्था का महापर्व छठ
तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला,छठ का प्रसाद देकर लौट रहा था घर
दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट का लुफ्त उठाते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
अर्घ्य देने के दौरान तालाब में डूबकर युवक की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
उगते सूरज को अर्घ देने के साथ ही अगले वर्ष तक के लिए प्रतीक्षारत हो गई छठ मइया।