एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ राजभाषा हिंदी के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सुदीप नाग
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय में हिंदी दिवस सह हिंदी पखवाड़े का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के राजभाषा अनुभाग ने हिंदी दिवस मनाने के साथ ही 14 से 30 सितम्बर तक चलने वाले हिंदी पखवाड़े के उदघाटन समारोह का आयोजन आज क्षेत्रीय मुख्यालय के नालंदा सभागार में किया ।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) सुदीप नाग ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी को अपने कार्यालयीन कार्यों में अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया ।
इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री नाग ने कहा कि “एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के सभी स्टेशन के साथ ही अपने क्षेत्रीय मुख्यालय भी विद्युत् उत्पादन के साथ-साथ राजभाषा हिंदी के सतत विकास हेतु लगातार प्रयासरत व प्रतिबद्ध हैं । हम सभी अपने बोलचाल में हिन्दी भाषा का बखूबी उपयोग करते ही हैं, मेरा आप सभी से यह अनुरोध है कि आप अपने लेखनी में भी हिन्दी लिपि का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करें।
14 से 30 सितम्बर तक चलने वाले हिंदी पखवाड़े के दौरान हिंदी प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन तथा सुलेख-लेखन आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा ।
इस दौरान क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला, अपर महाप्रबन्धक (वाणिज्य) मनीष जैन, अपर महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवाएँ) अरूपम विश्वास,वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) विश्वनाथ चन्दन, राजभाषा प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय सहित क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।
यूपी पुलिस ने अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स को भागलपुर से किया गिरफ्तार
सीवान के पचरूखी में पांच दिवसीय एफ एन एच डब्लू का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न.
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन
रघुनाथपुर में पहली बार हुआ भवन निर्माण मजदूरो का निबंधन
डॉ. संजीव कुमारी को केरल के राज्यपाल द्वारा ‘भाषा विभूति सम्मान’
रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर शुरू हुआ अखंड कीर्तन
हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत
दारौंदा के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त पुस्तक एवं FLN किट का वितरण