एनटीपीसी ने किया ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

एनटीपीसी ने किया ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन
कुल 26 छात्रों को 3.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र किए गए प्रदान
श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


ऊर्जा संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो एवं एनटीपीसी ने पटना के ज्ञान भवन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आज एक भव्य आयोजन किया। इस “ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2024” में बिहार राज्य के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जहां उन्हें अपनी रचनात्मकता के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने का मौका मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I के कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग थे, जिन्होंने क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला, वरिष्ठ प्रबंधक (जनसम्पर्क) विश्वनाथ चन्दन, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) पवन कुमार पांडेय, सुमितेश कुमार एवं एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में विजेता स्कूली छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

प्रतियोगिता के दोनों श्रेणियों ए एवं बी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 50,000 रुपये, 30,000 रुपये, और 20,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, 20 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 7,500 रुपये दिए गए। इस अवसर पर कुल 26 छात्रों को 3.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के दिशा निर्देशों के तहत इस वर्ष चित्रकला प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के लिए ‘पर्यावरण की संरक्षा के लिए ऊर्जा संरक्षण’ विषय निर्धारित किया गया था, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु ऊर्जा के संरक्षण के महत्व पर स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 5वीं से 10वीं तक के कुल 5817 छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से पंजीकरण कराया। इस दौरान 83 स्कूलों से 238 पेंटिंग एनटीपीसी के बिहार राज्य नोडल अधिकारी को प्राप्त हुईं जिसे पटना स्थित चित्रकला विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ चयनित 100 पेंटिंग बनाने वाले संबन्धित छात्र- छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
विजेताओं की सूची :
श्रेणी-ए (कक्षा 5वीं-7वीं):
प्रथम: सागर संगम (मगध इंटरनेशनल स्कूल, गया)
द्वितीय: आराध्या कुमारी (ऑप्टिमस स्कूल, पटना)
तृतीय: मन्नत कुमारी, (आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर कैंट, पटना)
श्रेणी-बी (कक्षा 8वीं-10वीं):
प्रथम: इशान्वी शेखर (दिल्ली पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड, पटना)
द्वितीय: रिद्धम (आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर कैंट, पटना)
तृतीय: अभिषेक कुमार (मगध इंटरनेशनल स्कूल, गया)

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डली के सात सदस्यों में पटना आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज के प्राचार्य, अजय पांडेय और किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार, निफ़्ट-पटना के प्रोफेसर विकास कुमार, वरिष्ठ कलाकार उमेश कुमार शर्मा, रश्मि सिंह, फ्रिलांस आर्टिस्ट नीतू कुमारी, आर्टिस्ट स्नेहा कुमारी आदि शामिल रहे।

आज के राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष तीन विजेता छात्र-छात्राओं को आगामी 14 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो एवं एनटीपीसी का यह प्रयास न केवल बच्चों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ है, बल्कि उनके सृजनात्मकता को प्रदर्शित करने का भी एक मंच प्रदान किया है।

यह भी पढ़े

क्या था बिरसा मुंडा का उलगुलान आंदोलन?

सिसवन की खबरें:   गंगा स्नान को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल रहे तैनात

आज ही के दिन नाथूराम गोडसे को हुई थी फांसी

एकदम असली आधार कार्ड, QR कोड भी सही लेकिन भारी गोलमाल, बिहार में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलापदाधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!