ऐप पर पढ़ें
5G फोन खरीदना है लेकिन बजट कम है, तो नूबिया का सस्ता 5G फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने Nubia N5 को अपने किफायती 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले, 6GB तक रैम, यूनिसोक टी700-सीरीज प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है। कंपनी ने फोन को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट में लॉन्च किया है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत 20 हजार रुपये से कम है। यहां हम आपको नूबिया एन5 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में सब कुछ बता रहे हैं…
Nubia N5 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
Nubia N5 में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.517 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है। डिस्प्ले में 1600×720 पिक्सेल का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन MyOS 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। इसके पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। हालांकि, सेफ्टी के लिए फोन में फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है।
वॉट्सऐप स्टेटस अब 30 दिनों तक फोन में रहेगा सेव, दोबारा भी शेयर कर सकेंगे; आ गया नया फीचर
फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन यूनिसोक T770 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 163.58×75.22×8.5 एमएम और वजन 196.5 ग्राम है।
पहली सेल: 8GB रैम वाला मोटोरोला एज 40, कीमत ₹30000 से कम; 6 पॉइंट में जानें खासियत
Nubia N5 की कीमत और उपलब्धता
चीन में, Nubia N5 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1499 युआन (लगभग 17,400 रुपये) और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1699 युआन (लगभग 19,800 रुपये) है। फोन को क्रिस्टल ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसे चीन के बाहर के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
बता दें कि नूबिया ने 4,999 युआन (लगभग 58,300 रुपये) की कीमत के साथ चीन में Nubia Z50 Ultra Photographer Edition भी लॉन्च किया है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया यह स्पेशल एडिशन फोन पारंपरिक कैमरों के क्लासिक डिजाइन को सम्मान देता है।