श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में महाकुभ को लेकर दर्शानार्थियों की संख्या बढ़ी, पढ़े किस दिन कितने श्रद्धालु आए
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
प्रयाग में महाकुंभ प्रारंभ होने के बाद से वाराणसी स्थित श्री काशी बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शानाथियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है। मंदिर प्रशासन ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने जारी किया भक्तों का आंकड़ा, 11 जनवरी से 28 जनवरी तक का जारी किया आंकड़ा,
11 जनवरी को 1,42,653 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
12 जनवरी को 3,19,381 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
13 जनवरी को 3,42,646 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
14 जनवरी को 3,61,275 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
15 जनवरी को 4,53,161 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
16 जनवरी को 3,25,737 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
17 जनवरी को 2,64,436 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
18 जनवरी को 2,41,251 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
19 जनवरी को 2,74,630 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
20 जनवरी को 2,51,693 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
21 जनवरी को 2,82,044 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
22 जनवरी को 3,78,821 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
23 जनवरी को 4,11,999 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
24 जनवरी को 4,27,882 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
25 जनवरी को 5,73,810 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
26 जनवरी को 5,57,669 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
27 जनवरी को 6,55,878 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,
28 जनवरी को 5,83,251 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
यह भी पढ़े
दलान में चोरी छिपे देशी शराब का कर रहे थे निर्माण, पुलिस ने धर दबोचा
मुख्य सचिव और डीजीपी हादसे की वजह तलाशने आज जाएंगे प्रयागराज, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट
30 श्रद्धालुओं के मरने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित
अब नई पारी का प्रारंभ करेंगे डॉ. अशोक प्रियम्बद।
टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार
डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा
सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी