कड़ाके की ठंड के बीच जातीय गणना को ले चल रही है मकानों की नंबरिंग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की सभी पंचायतों के सभी वार्डों में जातीय गणना के पहले चरण में चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रतव कुमार गिरि के मार्ग निर्देशन में सात जनवरी से मकानों की गणना के तहत मकानों व भवनों पर संख्या अंकित करने का कार्य युदस्तर पर चल रहा है। इन दरम्यान गणनाकर्मी हर मकान और भवन को खास नंबर अलॉट कर रहे हैं। यह यूनिक नंबर लाल रंग से मकान पर मार्कर से अंकित किया जा रहा है।
मकान की गणना करते समय गणनाकर्मी घर के मुखिया का नाम भी लिख रहे हैं, ताकि यह रिकॉर्ड रहे कि मकान नंबर फलां किस व्यक्ति का है। गणनाकर्मी यह भी दर्ज कर रहे हैं कि उस परिवार में कुल कितने सदस्य हैं। साथ ही बेघर लोगों का भी रिकॉर्ड उनके अस्थायी आशियाने -ठिकाने पर लिया जाएगा।
इसके लिए गणनाकर्मियों को हर रोज मैनुअल डेटा अपलोड करना होगा। अगर कोई घर बंद मिलेगा तो मोबाइल नंबर लेकर उनसे उनकी पूरी जानकारी लेना भी गणनाकर्मी की जिम्मेदारी होगी। सोमवार को मकानों और भवनों की नंबरिंग आ रही दिक्कतों के मद्देनजर फिल्ड ट्रेनरों ने दौरा कर प्रगणकों की शंकाओं और कंफ्यूजन को दूर किया गया।
वहीं प्रगणकों और पर्यवेक्षकों के कार्यों के अनुश्रवण के लिए बड़हरिया प्रखंड की तेतहली पंचायत के बसावन बारी और रसूलपुर पंचायत के रसूलपुर और नरहरपुर पहुंच कर बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी ने प्रगणकों के समक्ष आ रही समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर कार्यक्षेत्र पहुंचकर फिल्ड ट्रेनर शंभूनाथ यादव, हरेराम कुमार, द्वारिका राम, अवधेश सिंह, ओमप्रकाश मांझी, शमशेर अली, लालबहादुर यादव,मनोज मांझी आदि ने प्रगणकों की शंकाओं का समाधान किया।
यह भी पढ़े
जीविका दीदियों के कहने पर 2015 में शराब बंदी की : मुख्यमंत्री
अयोध्या की खबरें : रूदौली विधायक ने कामाख्या धाम में आयोजित किया पत्रकार भोज
सीवान में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार CSP संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
मशरक की खबरें : एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन , हथियार के साथ 8 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर के पंच सरपंच संघ के कोर कमेटी ने दिया ज्ञापन
सीवान में 7 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, घरों में दुबके लोग
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए