जातीय गणना के फर्स्ट फेज में मकानों की नंबरिंग शुरु

जातीय गणना के फर्स्ट फेज में मकानों की नंबरिंग शुरु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की नगर पंचायत सहित सभी पंचायतों में जाति आधारित गणना के पहले चरण की शुरुआत शनिवार को गयी। प्रखंड स्तरीय गणनाकर्मियों द्वारा मकानों पर लाल रंग के मार्कर से नंबरिंग की जा रही है। पहले चरण में 21 जनवरी तक चलने वाली इस जाति आधारित गणना की सफलता को लेकर प्रगणकों सहित पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

पहले फेज में मकानों की गणना की जा रही है। शुक्रवार को प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र के साथ गणना संबंधित सामग्रियां सौंपी गयी थी।और शनिवार को पर्यवेक्षक अपने छह प्रगणकों की टीम के साथ डोर टू डोर मकानों की नंबरिंग के लिए गांवों में पहुंच गये।उन्होंने मकानों पर रेड मार्कर से नंबरिंग के साथ ही बेघर परिवारों की इंट्री की।

बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि इसमें बेघर परिवार के मुखिया का नाम, परिवार की संख्या, स्थान, दर्ज स्थान पर परिवार छह माह से रह रहा है अथवा नहीं इसका भी जिक्र किया जाएगा। फार्मेट के साथ लाल रंग का मार्कर प्रखंड स्तरीय गणना कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे इस लाल रंग के मार्कर से मकान नंबर अंकित कर सकें।

कच्चे और पक्के मकानों के लिए अलग-अलग चिह्नों का प्रयोग किया जा रहा है।पहले फेज में मकानों की गिनती शुरू हो चुकी है। पक्के मकानों पर वर्ग का चिह्न बनाया जा रहा है। वहीं, कच्चे मकानों पर त्रिभुज का चिन्ह बनाया जा रहा है। आवासीय और गैर आवासीय मकान पर भी अलग-अलग चिह्न बनाने का कार्य हो रहा है।

गैर आवासीय मकान होने पर उस पर वर्ग के चिन्ह को छायांकित किया जा रहा है। वहीं, कच्चा मकान होने पर त्रिभुज को छायांकित किया जा रहा है।इस मौके पर फिल्ड ट्रेनर हरेराम कुमार, शंभूनाथ यादव, द्वारिका राम, लालबहादुर यादव,शमशेर अली,मनोज मांझी आदि के अलावे हरेंद्र पंडित, महेश प्रभात,दिलनवाज अहमद,प्रेम कुमार शर्मा, सत्यानंद प्रसाद, हरिशंकर, अवनीश कुमार,दीपक आनंद,राकेश कुमार, जीतेंद्र कुमार, शर्मानंद प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, पूनम यादव,जगदीश प्रसाद, पंकज कुमार सहित सहित पर्यवेक्षक और प्रगणक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

शिक्षक व साहित्यकार विक्रांत ठाकुर को मिला विद्यावाचस्पति डॉक्टरेट की मानद उपाधि 

गोपालपुर में शिया वक्फ के चेयरमैन ने 250 गरीबों में बांटे कंबल

सीवान में पत्रकार को गोली मारकर अपराधियो ने किया घायल

सांसद प्रतिनिधि ने दो हजार गरीबों के बीच कंबल वितरण किया

चालीस करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज को सांसद ने जनता को किया समर्पित

भगवानपुर हाट की खबरें :  पौधा संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

पुरानी पेंशन सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिक्षक कर्मचारियों का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 7 से 9 जनवरी तक समस्तीपुर में

अपराधियो ने गोली मारकर बाइक सवार दो युवकों को घायल किया

चोरों ने गैस कटर से दो दुकानों का ताला काट लाखों रूपये की सामान किया चोरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!