पोषण जागरूकता रथ रवाना- प्रखंडों में लोगों को पोषण के प्रति किया जाएगा जागरूक

पोषण जागरूकता रथ रवाना- प्रखंडों में लोगों को पोषण के प्रति किया जाएगा जागरूक
– सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रहा है आईसीडीएस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):

समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा पूरे सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला समाहरणालय से अपर समाहर्ता द्वारा  जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पोषण रथ द्वारा 30 सितंबर तक जिले के प्रखंडों में निर्धारित किए गए तिथि के अनुसार बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों द्वारा चिह्नित सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता रथ द्वारा आमलोगों को वीडियो दिखाकर पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

आईसीडीएस, बिहार के तत्वावधान में पटना से आई एल.ई.डी. जागरूकता रथ को समाहरणालय, कटिहार से रवाना करने के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह, डीआरडीए निदेशक अनिकेत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद उरांव, जिला नजारत उपसमाहर्ता तारिक रज़ा, डीपीओ आईसीडीएस किसलय शर्मा, डीपीएम स्वास्थ्य भगवान प्रसाद, डीएमएनई अखिलेश सिंह, पोषण अभियान जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता, पिरामल फाउंडेशन से अमित कुमार, मनीष सिंह, सांख्यिकी सहायक विजयालक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खाद्य विविधता द्वारा लोगों को पहुँचाई जाएगी जानकारी :

पोषण जागरूकता रथ को रवाना करते हुए अपर समाहर्ता विजय कुमार ने बताया कि पोषण माह के दौरान लोगों तक पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान का संचालन किया जाएगा। पोषण माह की गतिविधियों के रूप में गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के दौरान पोषण की उपयोगिता पर जागरूक किया जाना मुख्य उद्देश्य है। सभी गतिविधियों के दौरान “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” थीम के साथ लोगों को उपयुक्त पोषण की जानकारी दी जाएगी, जिसका उपयोग करते हुए लोग स्वस्थ जीवन का लाभ उठा सकते हैं।

सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रहा है आईसीडीएस :

आईसीडीएस के डीपीओ किसलय शर्मा ने बताया कि पूरे सितंबर माह को आईसीडीएस द्वारा पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को गर्भवती महिलाओं, बच्चों को समय पर जरूरी पोषण के उपयोग करने की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आमलोगों के बीच रैली, प्रभात फेरी व साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा और आमलोगों के साथ पोषण शपथ कार्यक्रम एवं पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पूरे माह के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर नवजात शिशुओं के 06 माह तक केवन स्तनपान, इसके बाद ऊपरी आहार की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े

पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने बड़कागांव पंचायत को दिया दस लाख रुपया

भाजपा जिला मंत्री अवधेश को बीएलए 1 बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में जश्न

जैविक कॉरिडोर योजना अंतर्गत सारण जिले के किसानों ने किया  केवीके परिक्षेत्र का परिभ्रमण

झोला में हथियार लेकर रात मे घूम रहे बदमश को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!