माँझी के सीडीपीओ द्वारा पोषण मेला का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पोषण मेला सह मतदाता जगरूकता का आयोजन किया गया। मेला का विधिवत उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह तथा सीडीपीओ पूजा रानी एवम रोहित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
मेला में प्रखंड के सभी आगनवाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। पोषण मेला में एक से बढ़ कर एक स्लोगन द्वारा मतदाताओं को वोट करने के लिए भी जागरूक किया गया। मेला में आकर्षक रंगोली पौस्टिक आहार के स्टाल प्रदर्शनी के द्वारा जीवन पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पोषण मेले का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाजों का प्रदर्शन था। मोटे अनाज से अर्थ है मक्का, रागी,ज्वार, बाजार, कुलथी।
मेले में बताया गया कि इन सभी अन्न को दैनिक आहार में शामिल करना चहिए।।
मोटे अनाज में उपस्थित सूक्ष्म पोषक तत्व हमारे लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण हैं। पोषण मेला में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के द्वारा गांव की गर्भवती महिला की गोद भराई कराई गई एवं शिशु का अन्नप्राशन भी किया गया। साथ ही हेल्दी बेबी शो में पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चे को भी पुरस्कृत किया गया।
बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को समय समय पर उचित आहार समुचित देखभाल से कुपोषण को दूर किया जा सकता है। इस पोषण माह में कुपोषण को दूर भगाने का संकल्प भी लिया गया। पोषण मेला में मोटे अनाज से बनाए गए पौष्टिक आहार के लिए आंगनवाड़ी सेविका रानी कुमारी,संजू और पिंकी कुमारी को पुरस्कृत किया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका हिना परवीन,अर्चना कुमारी,पूनम कुमारी,सीमा कुमारी,आशा कुमारी, संजना कुमारी,रूपा कुमारी के साथ स्थानीय ग्रामीण आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टीबी डे?
राष्ट्रीय पोषण अभियान- समाहरणालय परिसर में पोषण मेला सह स्टॉल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
क्या जल संकट पर नये सिरे से विचार करने की आवश्यकता है?
सारण्य महोत्सव के होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
Doon prep के 25 बच्चों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में हुए सफल