सेविकाओं को दिया गया पोषण ट्रैकर एप का प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को क्षेत्र के रजनपुरा पकड़ी व उसरी बुजुर्ग के सेविकाओं एक दिवसीय पोषण ट्रैकर एप्प से संबंधित प्रशिक्षण के साथ संपन्न हुआ। हालांकि इसके पहले क्षेत्र के अरंडा, हसनपुरा, शेखपुरा, गायघाट, लहेजी, मन्द्रपाली, तेलकथू, पियाउर, सहुली, हरपुर कोटवा व फलपुरा पंचायत के संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा चुका है। वही आइसीडीएस विभाग द्वारा कोविड काल को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण (मॉनीटरिग) को सहज और प्रभावकारी बनाने के लिए विभागीय स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की सतत निगरानी और अनुश्रवण के लिए नया मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है। जिसको पोषण ट्रैकर नाम के इस एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत मूल्याकंन और निगरानी हो सकेगी। पोषण ट्रैकर एप के उपयोग की जानकारी के लिए आइसीडीएस द्वारा प्रखंड की सेविकाओं को पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई इम्तियाज अहमद व मोहम्मद आरिफ द्वारा पोषण ट्रैकर एप का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर सेविकाओं द्वारा की जा रही सभी पोषण गतिविधियों की जानकारी पोषण ट्रैकर एप में अपलोड की जाएगी। उक्त जानकारी को जिला, राज्य स्तर पर सभी अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से मॉनीटरिग किया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है। एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप इनस्टॉल करते हुए उसे उपयोग करने की जानकारी दी गई है। साथ ही एप्प के आने से रियल टाइम मॉनिटरिग की प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी। उक्त एप्प द्वारा सेविकाएं क्षेत्र में उपस्थित नवजात शिशुओं, गर्भवती-धात्री महिलाओं, उनके पोषण व स्वास्थ्य की जानकारी, टीएचआर का वितरण, बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिग आदि तमाम जानकारी एप्प पर दर्ज करेंगी। इसके माध्यम से कुपोषण से संबंधित मामलों को सूचीबद्ध करना आसान होगा। मौके पर एलएस माधुरी कुमारी, फिरदौस फातमा, संतोष सिंह, नीरज कुमार, विवेकानंद दास के अलावे सेविकाओं में ममता देवी, गीता देवी, दुर्गावती देवी, दिव्या कुमारी, रेणु देवी, कलावती देवी, राजकुमारी, गुड़िया देवी आदि उपस्थित थी।
यह भी पढ़े
योग पर गंभीर चिंतन का अभाव है,कैसे?
भाजपा नेताओं ने योग कार्यक्रम में लिया हिस्सा
साइबर क्रिमिनल पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रेनिंग और वर्कशॉप तक से सीख रहे गुर.
बड़हरिया बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को दिया प्रपत्रों को यथाशीघ्र जमा करने का निर्देश