बच्चों के परिजनों के बीच पौष्टिक लड्डू का बितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंउ के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 37,पंचयात चैनपुर,सिसवन ,सिवान सेविका उषा किरण माथुर अपने केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा के 3 साल से 5 साल के बच्चें एवं 1 साल से 3 साल तक के बच्चों के परिजनों के बीच पौष्टिक लड्डू का बितरण् की ,लड्डू का निर्माण में शुद्ध चना का सत्तू,गुड़,बादाम,शुद्ध घी,किसमिस आदि के मिश्रण से लड्डू को बनाया गया है,सभी बच्चें और उनके परिजन खुशी से लड्डू खाए और ले गए,सेविका ने बताया कि कोरोना काल मे बच्चें कुपोषण के शिकार ना हो इसलिए सरकार तथा बिभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर पौष्टिक लड्डू का वितरण किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
एनएसईबी का उद्देश्य जमीनी स्तर से उच्च शिक्षा तक सभी के बीच खेलों को बढ़ावा देना- अनुराग ठाकुर.
रघुनाथपुर के पतार बाजार में पड़ोसी ने युवक के सीने में मारी गोली‚ पटना रेफर
डाकघर मे बिक रहा बोतलबंद गंगाजल, सड़कों पर लगाया बिक्री कैम्प