एन वाई के ने निकाला साइकिल रैली
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट में नेहरू युवा केंद्र सिवान के द्वारा शनिवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर युवा स्वयंसेवक विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया साइकिल रैली का शुभारंभ राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय पंडित के रामपुर के वरिष्ठ अनिरुद्ध सिंह उर्फ गुरु जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई ।
साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वास्थ्य जीवन एवं पर्यावरण की रक्षा का संदेश देना है वाहनों का सर्वाधिक प्रयोग करने से प्रदूषण फैलता है ,स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता छोटे-छोटे कामों के लिए वाहन का उपयोग में कमी
करें एवं साइकिल का उपयोग करें ,साइकिल चलाने से वजन में सुधार आता है मांसपेशियां मजबूत होती है एवं पर्यावरण के लिए भी प्रदूषण कम करने में सहायक है एवं सायकल चलाने से किसी प्रकार का इंधन भी खर्च नहीं होता एवं स्वास्थ्य ठीक रहता है ,जागरूकता साइकिल रैली पंडित के रामपुर स्कूल से होते हुए बाबा चौक बाजार, पिपरहीया ,विमल चौक ,सहरसराव होते हुए चक्रवर्ती बाजार पर खत्म हुआ ।
इस मौके पर शिक्षक गन अनिरुद्ध प्रसाद, विनोद कुमार, राजेश यादव, अशोक प्रसाद, नंद किशोर, अशोक प्रसाद, रिंकू कुमारी,आशा कुमारी,आर गीता, एवं प्रिंस कुमार विवेक कुमार,शुभम शाह,सूरज कुमार, पप्पू कुमार, सुनील कुमार, शुभम कुमार,रागनी कुमारी,अंकिता कुमारी,कल्याणी कुमारी ,इत्यादि युवाओं ने भाग लिये।
यह भी पढ़े
विश्व साईकिल दिवस पर स्वयं सेवकों ने निकाली साईकिल रैली
विद्यालय के समय मे कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों के बिरुद्ध होगी करवाई
खरीफ महोत्सव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
बालू लदे ट्रक बने आम आदमी के जान के दुश्मन, सांसद ने प्रशासन को दी चेतावनी
Train Accident: जब बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन,कैसे?