‘’समाज सुधार कार्यक्रम’’ को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं प्रखंड कर्मियों शपथ दिलाई गई
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन(सिवान):
सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘’समाज सुधार कार्यक्रम’’ को लेकर आईसीडीएस द्वारा प्रखंड के अंबेडकर सभागार में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं प्रखंड कर्मियों शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थानीय लोगों की संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की शपथ दिलाने कि बात कही।
इसे कार्यान्वित करते हुए जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में सीडीपीओ द्वारा लोगों को सामाजिक कुरीतियों के लिए जागरूक करते हुए इसे खत्म करने की शपथ दिलाई गई। सीडीपीओ ने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही समाज में सुधार हो सकता है। इससे आने वाली पीढ़ियों को बहुत फायदा मिल सकेगा और वह ज्यादा सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा समाज की बहुत बड़ी कुरीतियों में से एक है जिससे हर किसी को परेशानी उठानी पड़ती है।
अगर इसे खत्म कर दिया जाए तो लोग बच्चों, मुख्य रूप से लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और उनके आगे बढ़ने से ही समाज का विकास होगा। इसलिए सभी लोगों को इसके लिए जागरूक रहने और समाज में ऐसे कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देने का प्रयास करना चाहिए। आयोजित संगोष्ठी में लोगों ने समाज में नशामुक्ति के लिए शराबबंदी करने के प्रति आभार व्यक्त किया।
बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि नशामुक्ति शुरू होने से बहुत से परिवार में खुशियां लौटी हैं। नशा मुक्त होने वाले परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ रहे हैं और अच्छा मुकाम भी हासिल कर रहे। संगोष्ठी में लोगों को आगे भी इस तरह के सामाजिक सुधार गतिविधियों के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़े
Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम