विनय गिरि हत्याकांड के चार आरोपियों में एक गिरफ्तार, एक किया सरेंडर व दो फरार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पश्चिम टोला के युवक विनय कुमार गिरि की चाकूबाजी में हुई हत्या में गोपालगंज जिला के मांझा थाना पुलिस काफी सक्रिय है। मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने जहां गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के कहला विशुनपुरा से संवरु बांसफोर के पुत्र सूरज बांसफोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं पुलिसिया दबाव के कारण बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर के रमेश श्रीवास्तव के पुत्र और मुख्य आरोपी प्रकाश श्रीवास्तव ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जबकि बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर के पश्चिम टोला के मकसूद आलम के पुत्र और लाइनर जीशान और पंवरिया टोला का दारा उर्फ मकसूद फरार है।
लेकिन मांझा पुलिस ने दबाव बनाने के लिए दोनों के परिजनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की यही सक्रियता बनी रही तो तमाम नामजद आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।