छपरा में शौचालय की टंकी में सेंट्रिंग खोलने गए तीन मजदूरों की
जहरीली गैस में दम घुटने से मौत
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार )
बिहार के छपरा से बड़ी खबर आ रही है जहां शौचालय टंकी में घुसकर सैंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना परसा थाना क्षेत्र के माडर गांव की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि माड़र गांव निवासी मुमताज अली के निर्मित मकान के घर के शौचालय की टंकी बनी थी.
बुधवार को टंकी का सेंट्रिंग खोला जा रहा था तभी जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. जहरीली गैस की चपेट में आने से काम कर रहे तीन मजदूरों की तड़प-तड़पकर की मौत हो गई. मृतकों में दिनेश कुमार, मुमताज अली और राधे कुमार का नाम शामिल हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और फिलहाल मामले की पड़ताल में लगी है.
यह भी पढ़े
किशनगंज जिले के शहरी क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप 78% व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य पूर्ण
हार्डवेयर दुकान से हजारों की चोरी
भाकपा माले ने चारू मजूमदार का 49वाॅ सहादत दिवस मनाया