PMO में अधिकारी, आर्मी में डॉक्टर बताकर करता था ठगी, कई महिलाओं से की शादी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
ओडिशा में एक फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है. वह खुद को पीएमओ में अधिकारी और आर्मी में डॉक्टर बताकर लोगों से ठगी करता था. यही नहीं उसने कई महिलाओं से शादी की. उसकी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कई लोगों से भी संपर्क बताया जा रहा है. यह कार्रवाई ओडिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने की है. आरोपी युवक कश्मीर का रहने वाला है.एसटीएफ आईजी जेएन पंकज का कहना कि आरोपी की उम्र 37 साल है. उसका नाम सैयद ईशान बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी है. उसे एसटीएफ ने शुक्रवार को जाजपुर जिले के नेउलपुर गांव से एक गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया है. उसके पाकिस्तान में कई लोगों और केरल में संदिग्ध तत्वों के साथ संबंध हैं. इसके अलावा उसने तमाम राज्यों में कई महिलाओं से शादी भी की है.
आरोपी बुखारी के पास से जब्त हुई ये चीजें
उनका कहना है कि आरोपी ईशान बुखारी खुद को एक न्यूरो स्पेशलिस्ट, एक आर्मी डॉक्टर, पीएमओ में एक अधिकारी बताता था. इसके अलावा हाई रैंकिंग वाले एनआईए अधिकारियों का करीबी बताता था. यही नहीं, उसने खुद को डॉक्टर दिखाने के लिए अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, कनाडियन हेल्थ इंस्टीट्यूट के फेक सर्टिफिकेट बनवा रखे थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है आरोपी बुखारी के कब्जे से एफिडेविट, बांड, ATM कार्ड, ब्लैंक चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं, जिन्हें STF ने जब्त कर लिया गया है. एसटीएफ आई ने बताया है आरोपी ने कश्मीर के अलावा, महाराष्ट्र, ओडिशा और यूपी सहित कई और राज्यों में महिलाओं से शादियां की हैं. इनकी संख्या 6 से 7 हो सकती है. वह महिलाओं से दोस्ती करने के लिए खुद को अंतरराष्ट्रीय डिग्रीधारी डॉक्टर बताता था ताकि उन्हें अपने झांसे में ले सके.
आरोपी बुखारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट
पंकज का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि आरोपी बुखारी कश्मीर में धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में वांटेड है और उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट है. हालांकि उसका अभी तक ISI से कोई भी सुराग होने का पता नहीं लगा है. गिरफ्तारी के बाद उससे पंजाब, कश्मीर और ओडिशा की पुलिस पूछताछ करेगी. इसके लिए संयुक्त टीम बनाई गई है.
यह भी पढ़े
दाऊद इब्राहिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर
उद्घाटन मैच में देवरिया ने सोनपुर को आठ विकेट से हराया
पुलिस एवं अपराधकर्मियों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधककर्मी गिरफ्तार