दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति जी की सुरक्षा में डटे रहे अधिकारी।

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति जी की सुरक्षा में डटे रहे अधिकारी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मोतिहारी नगर के राजा बाजार से कचहरी मार्ग पर लगभग 6 घंटे तक लॉकडाउन रहा।

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति जी की सुरक्षा रही कड़ी।

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने आई भारतीय गणराज्य की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, बिहार के राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहित कई बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक राजेंद्र सिंह भट्ठी सहित कई विभागों के सचिव एवं वरीय अधिकारियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी विगत दस दिनों से ही प्रारम्भ कर दी थी। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था।

कार्यक्रम मोतिहारी नगर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में हुआ।कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम राष्ट्रपति जी एवं गणमान्य अतिथियों की सुरक्षा में लगे काॅरकेड (वाहनों) को पुलिस लाइन में बने हैलीपैड से प्रेक्षागृह तक लाया गया, फिर ले जाया गया। प्रात: 8 बजे से ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों का आना आरंभ हो गया था, थोड़ी देर के बाद सभी पंक्तिबद्ध होकर सुरक्षा मानकों से गुजरते हुए प्रेक्षागृह में प्रवेश कर गये। किसी को भी मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, कलम, अंगूठी चाभी रिंग इत्यादि उपकरण ले जाने की मनाही थी। सभी से मिले आपत्तिजनक समान को मुख्य द्वार पर ही लिए गए जप्त कर लिये गये।लगभग 9:00 बजे तक सभी छात्र पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे।


कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर सभी तरह के आयामों पर गहन विचार करने एवं सन्तुष्ट होने पर पर मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि का आगमन निश्चित हुआ।वायुसेना के हेलिकॉप्टर से राष्टपति जी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पुलिस केंद्र स्थित हैलीपैड पर पहुंचे, जबकि गांधी मैदान में बने हैलीपैड पर तीन हेलिकॉप्टर्स ने लैंड किया जिसमें बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी,पुलिस महानिदेशक राजेंद्र सिंह भट्ठी, एवं राष्ट्रपति जी की सुरक्षा में लगे प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो भी आये।


राष्ट्रपति जी के आगमन को लेकर कई विद्यालयों ने अवकाश की घोषणा कर दी थी, जिससे नगर में वाहनों का परिचालन कम हो गया था। मोतिहारी जिले से विभिन्न प्रखंड से सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल नगर में अपने कार्य आदेशानुसार स्थिति संभाल ली थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!