अधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से हुए रु ब रु
बीडीओ ने ग्रामीणों के संवाद सुन जल्द ही निष्पादन करने का आश्वासन दिया।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अंबेडकर भवन परिसर में सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने किया।कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच प्रखण्ड के सभी अधिकारी मौजूद थे।जन संवाद की शुरुआत दीपप्रज्वलित कर किया गया।
बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया साथ ही लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया।कई ग्रामीण राशन कार्ड समाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम आवास योजना ,दाखिल खारिज के लंबित मामले के निष्पादन करवाने जैसे समस्याओं को रखा।जहा सम्बंधित अधिकारियों ने बिभीन्न समस्याओं को सुन जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया।
बीडीओ ने बताया कि सरकार की योजनाओं को जानता तक पहुंचाने के लिए तथा पारदर्शी तरीके से काम करने के लिए यह जन संवाद कार्यक्रम अमनौर हरनारायण पंचायत मेंआयोजित किया गया है.उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं को आम जनों को इसकी जानकारी देना है तथा उसे लागू करने में क्या समस्याएं आ रही है उसके बारे में लोगों से सुझाव प्राप्त करना है।
इस मौके पर सीओ अविजित कुमार,कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह,सीडीपीओ सौम्या बीपीआरओ जितेंद्र कुमार,मुखिया संघ के अध्यक्ष निर्मला सिंह,मुखीया प्रतिनिधि राजीव सिंह बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश महतो वार्ड सदस्य राजेन्द्र कुमार राम समेत सैकड़ो ग्रामीण जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बनाई योजना,कैसे?
छपरा लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल मे किया गया