टी वी रोग उन्मूलन जागरूकता को ले प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
सरकार जन प्रतिनिधियों के जरिए यक्ष्मा रोग का उन्मूलन के लिए अभियान चला रखी है ।
इस रोग का पूरे देश से अभियान चलाकर सभी के सहयोग से उन्मूलन किया जाएगा ।
यह बात बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने बुधवार को सामुदायिक सवास्थ्य केन्द्र में विभिन्न विभागों
के अधिकारियों , सुपरवाइजरों तथा जन प्रतिनिधियों के बैठक में यक्ष्मा उन्मूलन पर कार्य योजना
बनाते हुए कहा । उन्होंने कहा अब यक्ष्मा बिल्कुल ठीक होने वाला बीमारी बन गया है । सरकार
जरूरत है शिकायत होने पर अस्पताल पहुंच निः संकोच इलाज कराने की । उन्होंने करोना के देश में बढ़ते प्रकोप पर लोगो को सचेत रहने तथा हमेशा मास्क लगाने तथा भीड़ वाले स्थान से बचने का आह्वान किया । चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के एन सहाय ने कहा कि सरकार के स्तर से यक्ष्मा रोग का मुफ्त में जांच , इलाज एवं दवा की समुचित व्यवस्था के साथ साथ मरीज
को पोष्टिक भोजन के लिए छ माह तक पांच सौ रुपया प्रति माह देने की भी व्यवस्था है । उन्होंने
कहा कि 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस है । बैठक में जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभिया भी चलाया गया । जिस दिन पूरे प्रखंड में रैली निकाल लोगो को जागरूक किया जाएगा । बैठक में सी डी पी ओ बिनीता , प्रवेक्षिका नीलम कुमारी , तूलिका कुमारी , रानी सोनी , बी आर पी पुष्पा कुमारी , स्वास्थ्य प्रबन्धक गुलाब रब्बानी , यक्ष्मा सुपरवाइजर विजय कुमार , उपेन्द्र सिंह , मुखिया राजीव कुमार उर्फ संजय सिंह , जितेन्द्र पासवान सुशील मिश्रा , पवन सिंह , राज किशोर मिश्रा , नागेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
आजादी के 75वें वर्ष का लक्ष्य है नया और सशक्त भारत निर्मित करना.
श्रीकृष्ण संग फूलों की होली खेलने का त्यौहार है फुलेरा दूज.
शिवलिंग की कैसे करें प्राण प्रतिष्ठा ?
कब्जाए सभी मंदिर हिन्दुओं को मिल सकते हैं वापस,कैसे?
इस साल भी फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल-D.M