राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के पदाधिकारियों ने दी सी ए सौरभ को बधाईयां
पिता राष्ट्रीय ब्राम्हण महा सभा के बहुत लम्बे समय से सदस्य थे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी लघु सिंचाई विभाग के कर्मी सुमन तिवारी के पुत्र सौरव कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किए सीए फाइनल बोथ ग्रुप क्वालिफाइड एग्जाम में सफलता हासिल करने पर राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ ने सौरव को बधाई देने उनके आवास पहुॅचे।संघ के प्रदेश पदाधिकारियो के अतिरिक्त सारण जिला के भी संघीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विदित हो कि सौरव कुमार के पिता सुमन तिवारी लघु सिंचाई विभाग में कर्मचारी हैं एवं माता संजू तिवारी शिक्षिका हैं। सौरव ने अपनी प्रारंभिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दिघवारा में रहकर ही पूर्ण की है।
इसके बाद उसने सीए की तैयारी हेतु दिल्ली में एडमिशन लिया। वहीं पर तैयारी कर सौरव ने यह सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं क्षेत्र के लोग व शिक्षक समाज मे भी हर्ष है।एक साधारण परिवार का बच्चा जब बडी सफलता हासिल करता है तो यह आम लोगो के लिए प्रेरणा दाई होता है।
बधाई देने वालों में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के विद्वत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राकेश मिश्र, प्रदेश सचिव सह वैशाली जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी, सारण जिला अध्यक्ष रविंद्र नाथ मिश्रा, महसचिव राजेश कुमार तिवारी मां अंबिका भवानी के पुजारी जीतेन्द्र तिवारी उर्फ भीखम बाबा,आशुतोष तिवारी उर्फ नीखिल कुमार, बटुक जी आदि ने सौरभ का वैदिक मंत्रोंचार के साॅथ तिलक लगाकर आशीष प्रदान किया और अंग वस्त्र देकर उज्ज्वल भविष्य की कामनांए की।साॅथ ही इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता को भी मिष्ठान खिलाकर ब्राम्हण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।
यह भी पढ़े
आशा कार्यकर्ताओं का 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, ओपीडी सेवा हुई बाधित
सड़क धसने बना गढा किसी बड़ी दुर्घटना की दे रहा है संकेत
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
महेंद्रनाथ मंदिर में एकादशी के अवसर पर हुआ दुग्धाभिषेक
कोर्ट ले जाने के दौरान गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या
CSP लूट की कोशिश में शामिल लाइनर गिरफ्तार