सड़क दुर्घटना में आत्मा के डिप्टी डायरेक्टर केके चौधरी सहित दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, सीवान
सीवान जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में अपराह्न दो बजे के करीब बस और कार की आमने-सामने टक्कर में जिले केकृषि विभाग के अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के कृषि परियोजना आत्मा के उप निदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) के के चौधरी की कार BR 01EK 7854 से पटना जा रहे थे तभी सामने से आ रही दीपक बस से जबरदस्त टक्कर हो गयी।जिसमें आत्मा के निदेशक कालिकांंत चौधरी,मिट्टी जांच विभाग के जेई कृष्णा नयन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को आनन-फानन में चिकित्सा के लिए सिवान ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये।घायलों की हालत चिंताजनक थी।घटना की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा।त्वरित रूप से पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। इस घटना में सबसे अधिक चोट जेई कृष्णा नयन प्रसाद को आयी है, वहीं केके चौधरी का पैर टूटने की सूचना मिल रहा हैा दोनों का ईलाज पटना चल रहा हैा
बताते चले कि आत्मा के डिप्टी डायरेक्टर जिले के काफी लोकप्रिय अधिकारी है, जिला प्रशासन द्वारा भी जो जिम्मेदारी दी जाती है उसे भी बखूबी से निभाते हैं। इस दुर्घटना के बाद से जिले के तमाम कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना किया हैा
- यह भी पढ़े……
- अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को मारा टक्कर एक की मौत.
- मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग में देश का 21 साल का इंतजार खत्म किया,जीता सिल्वर.
- डिजिटल इंडिया की वजह से ई-गवर्नेंस व्यवस्था में बहुत अंतर आया है,कैसे?
- टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए नयी शुरुआत होगी.