आर्थिक तंगी से फांसी लगाकर वृद्ध ने की आत्महत्या
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे 65 वर्षीय वृद्ध ने गर्दन में रस्सी का फंदा डाल आत्महत्या कर ली। मृतक लालबाबू साह बताया जाता है। बुधवार की अहले सुबह वृद्ध का शव को गांव के ही मंदिर के पीछे एक पेड़ पर लटका देखा गया। शव का पेड़ पर लटके देख आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई। लोगों की भीड़ उमड़ गई। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक धार्मिक प्रवृति का था। वह रोजाना मंदिर में पूजा पाठ करने जाया करता था। मृतक के तीन बेटे हैं। सभी नौकरी करते हैं। बावजूद इसके वृद्ध आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दो दिनों पूर्व ही आर्थिक तंगी देख भाइयों ने 50 हजार रुपये की व्यवस्था की थी। वृद्ध का खेत बंधक रख रुपये का इंतजाम कराया गया था। मंगलवार की शाम वृद्ध ने सामान्य ठंग से खाया पीया था। अंदेशा जताया जा रहा है कि खेत बंधक रखना वृद्ध को नागवार गुजरा हो जिसके बाद उसने मंदिर के निकट सुनसान स्थान पर पेड़ से लटक कर जान देदी। मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े
दाहा नदी में स्नान करने के लिए चार दोस्तों ने लगाई छलांग, एक की मौत
एक मकान में नाबालिग से गैंग रेप,बेहोश होने तक किया दुष्कर्म.
बेटी जन्म लेने पर ससुरालियों ने वाहिता की पिटाई कर घर से निकाला
बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के बंगले में चोरी, चांदी का कटोरा और कैश गायब.
कर्ण कुदरिया गांव में ग्रामीण सड़क को बीडीसी सदस्य ने कराया मरम्मत, लोगों को चलने में होगी सहूलियत
भारतीय सेना अलर्ट,चीन ने लद्दाख के बाद उत्तराखंड के बाराहोती में बढ़ाई सैन्य गतिविधि.